Ram Mandir: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व परखी जायेगी रामनगरी की आवासीय क्षमता
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही जनवरी 2024 में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में समारोह से पूर्व रामनगरी की आवासीय क्षमता परखी जायेगी। इसी आधार पर अतिथियों की सूची तय की जायेगी। समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

अयोध्या, [प्रवीण तिवारी]। नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन की भावभूमि तैयार होने लगी है। इसमें शामिल होने वाले आगंतंकों की सूची, उनके आवास व भोजन आदि की व्यवस्था पर मंथन तेज हो गया है। यह दायित्व आरएसएस व विहिप को सौंपा गया है। अतिथियों को आमंत्रित किए जाने के पहले रामनगरी की आवासीय व्यवस्था का आकलन किया जाएगा।
सामान्य लोगों के यहां भी आवासीय व्यवस्था की संभावना तलाशी जाएगी। साथ ही मठ, मंदिरों व धर्मशालाओं के संचालकों से भी आग्रह किया जायेगा कि वह अपने यहां देश-विदेश के आमंत्रित अतिथियों को ठहरा सकें। अगले 15 दिनों में इस दिशा में कार्य तेज हो जाएगा। इसके लिए टोली गठित होगी। गत दिनों आयोजित हुई प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति की बैठक में आवासीय व्यवस्था के अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के सात दिन पहले ही देश व्यापी उत्सव मनाया जाएगा। तकरीबन पांच लाख गांवों के देव स्थानों पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम होंगे, जो माहौल को भक्तिभाव से ओतप्रोत व राममय बनायेंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई बड़ी हस्तियों का आगमन प्रस्तावित है। दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने संभावना है।
प्राण प्रतिष्ठा समिति में संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, डा. अनिल कुमार मिश्र, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, आरएसएस के पूर्वी क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख मनोज सहित 20 सदस्य हैं। एक सदस्य ने बताया कि अयोध्या में आवासीय क्षमता के अनुसार ही विशिष्टजनों को आमंत्रित करने का विचार किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों से गांव-गांव उत्सव मनाने, रामायण, सुंदरकांड का पारायण करने व प्राण प्रतिष्ठा के दिन भंडारा आयोजित करने का आग्रह किया जाएगा। बताया कि यहां के लोगों से आग्रह किया जाएगा कि वह बाहर से आने वालों को अपने यहां ठहरायें।
मंदिर मंदिर उत्सव, पग पग पर भंडारे का आयोजन
बैठक में आगंतुक भक्तों के भोजन के प्रबंध पर चर्चा हुई। पांच हजार की संख्या पर एक भंडारा संचालित करने का विचार है। नगरी में कई भंडारे संचालित किये जा सकते हैं। देश भर में लंगर व भंडारा संचालित करने वालों से संपर्क करने की योजना है। अयोध्या में भी मंदिर-मंदिर आयोजनों की धूम होगी। प्रसाद वितरण होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।