महंगा पड़ा राम की पैड़ी में बाइक स्टंट, युवक हिरासत में
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया आठ हजार रुपये का ई-चालान

अयोध्या : राम की पैड़ी में एक युवक को बाइक स्टंट महंगा पड़ा। पैड़ी की व्यवस्था का मजाक उड़ाने वाली इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आठ हजार रुपये का ई-चालान किया है। बाइक चलाने वाले युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बाइक स्टंट की यह घटना 31 मई सुबह पांच बजे की बताई गई है। बाइक पूराबाजार ब्लाक के रामपुर पुआरी निवासी लालचंद के नाम पंजीकृत है, जिसे विवेक चला रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या डा. राजेश तिवारी ने इस प्रकरण की जांच कर चालान की कार्रवाई की। एसएसपी ने कहाकि राम की पैड़ी पर्यटन का केंद्र हैं। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में रामनगरी की गरिमा के अनुरूप पैड़ी पर किसी भी प्रकार की अशोभनीय हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टंट करने वाले पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। निगरानी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
..........
दंपति की पिटाई का भी वायरल हुआ था वीडियो
-राम की पैड़ी पर गत दिनों एक दंपति की पिटाई भी की गई थी। पैड़ी में स्नान कर रहे दंपति की आपसी निकटता पर आपत्ति करते हुए कुछ लोगों ने पति-पत्नी को पीटा था। इस मामले में भी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने स्वयं वादी बन कर इस प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन अभी तक पुलिस न तो दंपति की पहचान कर सकी और न ही पिटाई करने वाले ही पकड़े जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।