Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप पर छात्रनेता ने की मारपीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 17 Nov 2018 12:06 AM (IST)

    फैजाबाद : पूर्व सांसद आलिया जुबेरी के पेट्रोल पंप पर छात्रनेता ने जमकर हंगामा किया। पंप कमी

    पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप पर छात्रनेता ने की मारपीट

    फैजाबाद : पूर्व सांसद आलिया जुबेरी के पेट्रोल पंप पर छात्रनेता ने जमकर हंगामा किया। पंप कर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रनेता का उत्पात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पंप कर्मी ने छात्रनेता पर बिक्री के रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है। सूचना पाकर पहुंचे पंप की देखरेख करने वाले पूर्व सांसद के भांजे अकबर अली ने कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को सूचना दी। घटना कैंट थाना क्षेत्र के कोटसराय की है। प्रभारी निरीक्षक आरके राणा का कहना है मारपीट की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूराकलंदर थाना क्षेत्र के खरगपुर कंदैला निवासी राजकरन का कहना है कि वह कोटसराय स्थित पूर्व सांसद के पेट्रोल पंप वारसी सर्विस स्टेशन पर काम करते हैं। गुरुवार की देर रात साकेत छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक ¨सह अपने साथियों के साथ पंप पर डीजल लेने आए थे। आरोप है कि छात्रनेता ने राजकरन को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके अपशब्द कहे। विरोध करने पर उसे पंप पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वाहन में डलवाए गए तेल का रुपया मांगने पर कीमत भी अदा नहीं की गई। छात्रनेता व उनके साथियों ने केबिन में घुस कर बिक्री के 22 हजार रुपये भी लूट लिये।