Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईवीएम में धमाल मचाने वाले भाजपा प्रत्याशी पोस्टल बैलेट में साइकिल से पिछड़े

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 12:48 AM (IST)

    सभी पांच विधानसभा सीटों पर खूब चली साइकिल

    Hero Image
    ईवीएम में धमाल मचाने वाले भाजपा प्रत्याशी पोस्टल बैलेट में साइकिल से पिछड़े

    अयोध्या (आनंदमोहन): विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हो गए। ईवीएम की मतगणना में धमाल मचाने वाले भाजपा के निर्वाचित प्रत्याशी पोस्टल बैलेट की गिनती में साइकिल से पिछड़ गए। सभी पांच सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं। बीकापुर, अयोध्या व रुदौली में भाजपा प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। पोस्टल बैलेट की मतगणना में बढ़त बनाने में पिछड़ गए। बसपा दो विधानसभा क्षेत्रों में दहाई तो पोस्टल बैलेट की गिनती में दो सीटों पर सिर्फ सौ का आंकड़ा ही पार कर सकी। कांग्रेस का प्रदर्शन तो बहुत ही निराश करने वाला रहा। रुदौली सीट पर पार्टी प्रत्याशी दयानंद शुक्ल का पोस्टल बैलेट में खाता ही नहीं खुला। अयोध्या व बीकापुर सीट पर उसके प्रत्याशी अखिलेश यादव व रीता को 10-10 मत ही मिले। मिल्कीपुर में बृजेश कुमार को छह एवं गोसाईंगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शारदा देवी को पोस्टल बैलेट में मात्र चार मत मिले। मिल्कीपुर सुरक्षित (सीट) से निर्वाचित सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिले में सर्वाधिक 714 मत मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के गोरखनाथ बाबा को 289 मत एवं बसपा की मीरादेवी को 34 मत कुल 1046 पोस्टल बैलेट में से मिले। गोसाईंगंज सीट से निर्वाचित सपा के अभय सिंह को 1188 पोस्टल बैलेट में से 676 मत मिले। भाजपा की आरती तिवारी को 371 एवं बसपा के रामसागर वर्मा के खाते में मात्र चार मत आए। अयोध्या सीट से निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी वेदप्रकाश गुप्त को 629 मत मिले। रनर रहे सपा के तेजनारायण पांडेय पवन ने पोस्टल बैलेट में 964 मत लेकर बढ़त बनाई। 1718 पोस्टल बैलेट में से बसपा उम्मीदवार रविप्रकाश को 102 मत मिले। बीकापुर सीट पर 1127 पोस्टल बैलेट में से सपा के फिरोज खान गब्बर ने 656 मत पाकर भाजपा से निर्वाचित अमित सिंह चौहान को पछाड़ दिया। अमित सिंह को 361 मत मिले। बसपा के सुनील पाठक को 86 वोट से संतोष करना पड़ा। रुदौली सीट से सबसे बड़े अंतर से निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव को सपा प्रत्याशी आनंदसेन ने पोस्टल बैलेट में हरा दिया। लगातार तीन चुनाव जीत कर हैट्रिक लगाने वाले भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव को 139 मत एवं सपा के आनंदसेन यादव को 226 वोट मिले। कुल पोस्टल बैलेट 1127 मतों में से बसपा के अब्बास अली जैदी रुश्दी को 111 वोट मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें