छह संक्षेप समाचार
करंट से मौत सोहावल/संजयगंज: रौनाही थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कोला शरीफ में राइस मिल में ...और पढ़ें

करंट से मौत
सोहावल/संजयगंज: रौनाही थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कोला शरीफ में राइस मिल में बिजली दुरुस्त कर रहे एक किशोर की करंट से मौत हो गई। अजीम अहमद पुत्र मतीन अहमद (16) निवासी कोलाशरीफ गांव के सामने स्थित अपनी राइस मिल पर बिजली उपकरण ठीक कर रहा था। इसी दौरान एक तार में उसका हाथ लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
-------------
एनसीसी भर्ती आज
अयोध्या: महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या में एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती कल सुबह सात बजे से विद्यालय के परेड ग्राउंड पर होगी, जिसमें विद्यालय के कक्षा 11 के लगभग 300 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। 65 बटालियन एनसीसी के अधिकारी कर्नल एनडी पाठक छात्रों की शारीरिक दक्षता, लिखित, मेडिकल व इंटरव्यू की परीक्षा के बाद ही मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। यह जानकारी सातवीं कंपनी एनसीसी महाराजा इंटर कॉलेज के कंपनी कमांडर मेजर ज्ञानेश्वर शुक्ल ने दी।
-----------
अंतिम संस्कारमसौधा: प्रभा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रामपुरसरधा के मैनेजमेंट के सदस्य रहे अभिषेक ¨सह उर्फ दीपक (28) का सोमवार की सुबह जमथराघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। रविवार रात करीब आठ बजे फैजाबाद-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांसापुर के पास एक सड़क दुर्घटना में अभिषेक की मौत हो गई। प्रबंधक भूपेंद्र ¨सह भूप ने बताया कि अभिषेक ¨सह अपने तीन बहनों में अकेला छोटा भाई था। अंतिम संस्कार में विधायक तेजनारायण पांडेय पवन, विधायक शोभा ¨सह के प्रतिनिधि डॉ. अमित ¨सह, प्रेमप्रकाश गुप्त, प्रधान संतोष ¨सह, तालुकदार ¨सह, जयप्रकाश ¨सह उपस्थित रहे।
---------------------
सामूहिक विवाह नौ कोतारुन: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पर आगामी नौ अगस्त को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 17 जोड़े विवाह बंधन में बंधेगे। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्रीनारायण शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्र सामूहिक विवाह योजना के तहत क्ष्रेत्र पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों से 19 परिवारों ने आवेदन किया है। जांचोपरांत दो के आवेदन अवैध पाए गए।
------------करंट से महिला की मौत
कुमारगंज: कुमारगंज थाना क्षेत्र के मेवापुर गांव में आरती (25) की करंट लगने से मौत हो गई। रविवार को शाम तीन बजे युवती घर के बाहर अपने दरवाजे पर बर्तन धुल रही थी तभी खंभे से घर के लिए केबिल अचानक टूट कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से आरती की मौत हो गई।
----------सात के खिलाफ मुकदमा दर्जकुमारगंज: ग्राम विकास अधिकारी पिटाई प्रकरण में पुलिस ने प्रधान पति समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अमानीगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत धमथुआ में बीते एक तारीख को ग्राम सभा की खुली बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधान ने आधा दर्जन अपात्र लोगों को पीएम आवास देने के लिए सेक्रेटरी आशीष मिश्र पर दबाव बना रहे थे।
----------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।