हुतात्मा कारसेवकों के नाम पर बनेंगे मार्ग : केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को रामनगरी
अयोध्या : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को रामनगरी में बड़ा एलान किया। उन्होंने कहाकि प्रदेश में अब राम मंदिर आंदोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले हुतात्मा कारसेवकों के नाम पर मार्गों का निर्माण होगा। करीब 15 अरब रुपये की 996 परियोजनाओं का लोकार्पण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कहाकि रामजन्मभूमि आंदोलन के बलिदानी कारसेवकों के घर तक मार्ग का निर्माण किया जाएगा। 'राम भक्त कारसेवक' के नाम से सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने राममंदिर के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि समर्पित की है।
इससे पहले उन्होंने रुदौली में हुतात्मा कारसेवक रामअचल गुप्त की प्रतिमा का अनावरण किया। उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले सेना के वीर जवानों व आंतरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले पुलिस कर्मियों के घर तक भी 'जय हिद वीर पथ' का सरकार निर्माण कराएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भी खूब हौसला अफजाई की। कहा, पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान सबसे पहले है। हर कार्यकर्ता स्वयं को डिप्टी सीएम से कम न समझे। उन्होंने यहां तक कहाकि यदि अधिकारी कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते और मेरा करते हैं तो ऐसा सम्मान मुझे भी स्वीकार नहीं। उन्होंने रामलला व बजरंगबली का दर्शन भी किया।
मौर्य ने कहाकि देश व प्रदेश के विकास के लिए कम से कम 25 वर्षों तक भाजपा की सरकार आवश्यक है। वर्ष 2022 के चुनाव में भी कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा तीन सौ अधिक सीटें हासिल कर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल भी पूछा कि 'यदि मोदी नहीं आते तो क्या राममंदिर निर्माण की राह प्रशस्त हो पाती'। पहले कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट में मंदिर की सुनवाई टालने की मांग करते थे और अब जब मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है तो भी अड़ंगा लगाने की कोशिश विपक्ष के नेता कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहाकि हाईस्कूल व इंटर के टापर विद्यार्थियों के घर तक डा. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में 53 करोड़ रुपये से 210 मार्गों का निर्माण हुआ है और कई का अभी भी चल रहा है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के घर तक मेजर ध्यानचंद विजय पथ का निर्माण भी होगा। पत्रकार वार्ता में सपा मुखिया अखिलेश यादव व आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मुलाकात पर उन्होंने कहाकि पिछले विस चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था। इस बार भी जितने चाहे उतने गठबंधन कर लें, लेकिन जीत भाजपा की ही होगी। कोई भी अब गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाली सरकार नहीं चाहता। कार्यक्रम में राज्यमंत्री सुरेश पासी, अविवि के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह, महापौर रिषिकेश उपाध्याय, विधायक रामचंद्र यादव, इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा, सतीश शर्मा, बैजनाथ रावत, अनीता कमल, राजेश गौतम, मयंकेश्वर सिंह, सीताराम वर्मा, देवमणि द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा समेत मंडल भर के विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
---------------
अधिकारी सुनिश्चित करें कार्यक्रम
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है, उनसे संबंधित क्षेत्रों में 10 से 25 जुलाई तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए और कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो। अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर कार्यक्रम सुनिश्चित करें।