Ayodhya: छह सौ पर्यटक लेकर 19 नवंबर को रामनगरी पहुंचेगी रामायण एक्सप्रेस, पढ़ें यात्रा का पूरा पैकेज
Ayodhya रामायण एक्सप्रेस की मदद से राममंदिर निर्माण की बेला में रेलवे रामनगरी के पर्यटन को गति प्रदान करने में लगा है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आइआरसीटीसी की यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अयोध्या, संवाद सूत्र। भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम फिर रामायण यात्रा ट्रेन संचालित करने जा रहा है। यात्रियों के उत्साह एवं मांग पर रामायण एक्सप्रेस का संचालन आगामी 18 नवंबर को दिल्ली सफदरगंज रेलवे स्टेशन ने किया जाएगा। यह ट्रेन 18 दिनों की यात्रा पर निकल रही है, जिसके सभी कोच वातानुकूलित हैं। रामायण एक्सप्रेस की मदद से राममंदिर निर्माण की बेला में रेलवे रामनगरी के पर्यटन को गति प्रदान करने में लगा है।
दिल्ली से रवाना होने के बाद 19 नवंबर की सुबह यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि पहले की तरह ट्रेन भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नसिक, हंपी, रामेश्वरम एवं भद्रचलम का दर्शन कराएगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी कोच होंगे, इसमें कुल 600 यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे।
एक व्यक्ति का पैकेज 68980 रुपये है, जबकि दो से तीन व्यक्ति के लिए पैकेज प्रति व्यक्ति 59980 रुपये है। यह कंफर्ट श्रेणी का मूल्य है, जबकि सुपीरियर श्रेणी के पैकेज का मूल्य एक व्यक्ति के लिए 82780 रुपये, जबकि दो से तीन व्यक्तियों के लिए प्रति व्यक्ति 71980 रुपये है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आइआरसीटीसी की यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यहां से होगी बोर्डिंग की सुविधाः इस ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर एवं लखनऊ से एवं डिबोर्डिंग की सुविधा वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा एवं दिल्ली सफदरजंग से उपलब्ध है।
यहां से कराएं बुकिंगः बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय एवं आइआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
ऐसे करें संपर्कः कानपुर-8287930930/8595924298लखनऊ- 8287930902/8287930908/8287930909
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।