विश्व का आठवां अजूबा होगा राम मंदिर : राम नाईक
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

अयोध्या: पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहाकि राममंदिर निर्माण के लिए जिस तरह से दुनिया भर के लोगों ने निधि समर्पित की, उससे साफ है कि राममंदिर विश्व का आठवां अजूबा होगा। उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय से भेंट की। कहा, निर्माण कार्य देखने से राममंदिर की परिकल्पना और अधिक स्पष्ट हुई है। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बयान दिया। कहा, उद्धव ठाकरे का स्वभाव विधान के अनुसार कार्य करने का नहीं है। इसी का परिणाम है कि उद्धव अपनी ही पार्टी में अल्पमत में हैं। उन्होंने कहाकि दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की जनतंत्र के प्रति श्रद्धा थी, लेकिन उद्धव ठाकरे में यह नहीं है। उद्धव कार्यकर्ताओं को संजो नहीं पाते।
रामनगरी में गीत रामायण के कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व राज्यपाल ने सआदतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या की निदा की। कहा, ऐसी घटनाएं सदैव सजग रहने के लिए प्रेरित करती हैं। काशी और मथुरा पर उन्होंने कहाकि जैसे अयोध्या प्रकरण में सभी पक्षों ने सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वीकार किया, उसी प्रकार काशी और मथुरा के प्रकरणों में भी लोगों को न्यायालय का निर्णय स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहाकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का गहरा संबंध रहा है और दोनों राज्यों को सांस्कृतिक अनुबंध भी करना चाहिए। उन्होंने कहाकि महाराष्ट्र के वाल्मीकि कहे जाने वाले कवि दिवंगत गदि माडगुलकर ने गीत रामायण की रचना की थी और संगीतकार दिवंगत सुधीर फड़के ने उसे अपना स्वर दिया था। यूपी का राज्यपाल रहने के दौरान वर्ष 2018 में काशी, आगरा, मेरठ और लखनऊ में गीत रामायण के कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस सांस्कृतिक संबंध को और मजबूत करना चाहिए।
-----------------
भाजपाइयों ने किया स्वागत
पार्टी कार्यालय पर सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, अवधेश पांडेय बादल, राघवेंद्र पांडेय, गिरीश पांडेय डिप्पुल, आकाशमणि त्रिपाठी, मनोज वर्मा, सुनील तिवारी शास्त्री, बब्लू मिश्र ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक का बुके भेंट कर स्वागत किया। इससे पहले सर्किट हाउस में अधिवक्ता पवन तिवारी की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।