राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रारंभ किया डिजिटल लिटरेसी कोर्स: कुलपति
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत छह जिलों के 100 अध्ययन केंद्रों (अंबेडकरनगर सुल्तानपुर अमेठी अयोध्या बस्ती एवं गोंडा) के प्राचार्यों एवं समन्वयकों की कार्यशाला संपन्न हुई। आयोजन बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज जनौरा में हुआ।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत छह जिलों के 100 अध्ययन केंद्रों (अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती एवं गोंडा) के प्राचार्यों एवं समन्वयकों की कार्यशाला संपन्न हुई। आयोजन बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज जनौरा में हुआ। इस दौरान विवि की कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील है। डिजिटल लिटरेसी पर प्रमाणपत्र कोर्स शुरू किया जा चुका है। प्रदेश में 12 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से 12 सौ अध्ययन केंद्रों पर 127 शैक्षिक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ किया है, अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। प्रवेश के बाद पाठ्य सामग्री छात्रों के घर पहुंचाई जाएगी। कहा, क्षेत्रीय केंद्र जल्द निजी भवन में संचालित होंगे, इस पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भूमि की तलाश जारी है। सभी अध्ययन केंद्रों पर ऑनलाइन काउंसलिग क्लासेज चल रही हैं। पासआउट छात्रों को डिग्री भेजने का कार्य चल रहा है। डिजीलॉकर में 50 हजार डिग्रियों को अपलोड किया है। पीएचडी कर चुके शिक्षार्थियों की थीसिस को शोधगंगा की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विवि की वेबसाइट को स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है। महिला अध्ययन केंद्र की स्थापना करके ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार देने का कार्य चल रहा है। बताया कि विश्वविद्यालय ने जेल में बंद कैदियों को मुख्यधारा में लाने के लिए निश्शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की है। इस अवसर पर प्रो.ओमजी गुप्ता, प्रभारी निदेशक प्रो.सत्यपाल तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय समन्वयक डा.शशिभूषण राम त्रिपाठी ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।