पंचमुखी मंदिर में शिवरात्रि अनुष्ठान की पूर्णाहुति
फैजाबाद : गुप्तारघाट स्थित अनादि पंचमुखी महादेव मंदिर में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का
फैजाबाद : गुप्तारघाट स्थित अनादि पंचमुखी महादेव मंदिर में पांच दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन गुरुवार को भंडारा के साथ हुआ। लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिली रमणशरण एवं व्यवस्थापक आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण के संयोजन में मध्याह्न से शुरू भंडारा देर रात तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने वालों में अयोध्या के संत-महंत भी शामिल रहे। पंचमुखी महादेव के दरबार में रविवार से शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत रामचरितमानस की दार्शनिक भावधारा बयां करने वाले उत्तरकांड के पारायण से हुई।
पारायण में मां आनंदमयी के आध्यात्मिक परिवार से जुड़े साधक शामिल हुए, जिन्होंने प्रसंगानुकूल राग एवं ताल से रामकथा को जीवंत किया। साधकों की कलात्मकता मंगलवार को शिखर पर पहुंची, जब विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न से बाबा की मनोहारी झांकी सजाई गई। रामनगर स्थित मरीमाता मंदिर पर भी शिवरात्रि का भंडारा आयोजित किया गया। पुजारी चंचलदास के संयोजन में आयोजित भंडारा का उद्घाटन जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्रप्रताप ¨सह, डॉ. रामजी पांडेय, वेद ¨सह कमल, विनोद पांडेय, अवधेश तिवारी, आकाश सोनकर, रामजी शर्मा, संजय जायसवाल, सुमन सोनकर, कैलाश सोनकर, रमेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जवाबी कीर्तन की सजी महफिल
-महाशिवरात्रि उत्सव समिति-रिकाबगंज की ओर से बुधवार को देर रात जवाबी कीर्तन की महफिल सजाई गई। मध्यप्रदेश की पूनम आजाद एवं नेपाल के केशव जिद्दी की गायकी का मुकाबला सुनने श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। जवाबी कीर्तन का उद्घाटन सांसद लल्लू ¨सह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत समिति के संयोजक पार्षद राजेश गौड़ एवं अध्यक्ष अशोक कनक ने किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्रप्रताप ¨सह, उग्रसेन मिश्र, राजेंद्र ¨सह राजू, सुप्रीत कपूर, पार्षद रामनंदन तिवारी, अनिल ¨सह एवं बृजेंद्र ¨सह, रंजीत शर्मा, सुनील मौर्य, विश्वास कनक, श्यामसुदंर साहू आदि रहे। समिति के मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू के अनुसार गुरुवार को नाचते-गाते भक्तों ने विसर्जन यात्रा निकाल भोले बाबा को विदाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।