अयोध्या मंदिर मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
अयोध्या में जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की सुरक्षा बढ़ा गई है। आरएफ की कंपनी लगाई गई हैं। सिविल पुलिस भी है। ...और पढ़ें

अयोध्या (जेएनएन)। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के आवास की सुरक्षा बढ़ा गई है। मुख्य मार्ग से आवास की तरफ जाने वाली सड़क को सील किया गया है। दोनों तरफ आरएफ की कंपनी लगाई गई हैं। सिविल पुलिस भी तैनात है। अयोध्या में शिव सैनिकों की मौजूदगी को देखते प्रशासन ने फैसला लिया है। अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण मामले को लेकर उपजे माहौल से इकबाल अंसारी बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वह लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
तस्वीरों में देखें-शिवसैनिकों से आच्छादित अयोध्या
अक्टूबर से कर रहे सुरक्षा की मांग
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा समर्थकों की चहलकदमी से पहली बार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मुस्लिम पक्षकार स्वर्गीय हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी ने अपने को खतरा जताया है और सुरक्षा मांगी थी। उस समय तो उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई लेकिन जब धर्मसभा को लेकर उन्हें 1992 जैसे माहौल का अंदेशा हुआ तो उन्होंने फिर सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद उनकी सुरक्षा में कुछ इजाफा किया गया। इस बीच अब जब पूरा पूरी अयोध्या में सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद करने की जरूरत महसूस होने लगी तब इकबाल अंसारी की सुरक्षा में उनके घर को किले में तब्दील कर दिया गया।
.jpg)
बढ़ती भीड़ से जान का खतरा
दरअसल, धर्मसभा को लेकर उपजे माहौल के कारण यहां पर बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी के कहा था कि अयोध्या में बढ़ती भीड़ को लेकर उन्हें जान का खतरा है। तोगडिय़ा के आने के बाद से तरह-तरह के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को मेरी सुरक्षा को बढ़ाना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।