Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: NIA को पांच द‍िन के ल‍िए म‍िली बाहुबली व‍िकास स‍िंंह की कस्टडी र‍िमांड, अयोध्‍या के देवगढ़ लाएगी टीम

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 01:00 PM (IST)

    अयोध्‍या के बाहुबली नेता व‍िकास स‍िंंह को एनआईए की टीम ने खालिस्तानी आतंकियों व लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध सामने आने के बाद दबोचा था। अब टीम को व‍िकास की पांच द‍िन की कस्‍टडी र‍िमांड म‍िली है। आज या कल में एनआईए की एक टीम व‍िकास को लेकर अयोध्‍या के देवगढ़ पहुंच सकती है। साथ ही व‍िकास स‍िंह के करीब‍ियों से भी पूछताछ कर सकती है।

    Hero Image
    Vikash Singh Ayodhya: बाहुबली नेता व‍िकास स‍िंह

    अयोध्या, जेएनएन। पंजाब में गैंगेस्टरों व खालिस्तानी आतंकियों के संबंधों की जानकारी मिलने और लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्‍शन सामने आने के बाद द‍िल्‍ली से दबोचे गए अयोध्‍या के देवगढ़ न‍िवासी बाहुबली व‍िकास स‍िंह की एनआईए को पांच द‍िन की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से कस्‍टडी र‍िमांड म‍िली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एनआईए की एक टीम व‍िकास को लेकर अयोध्या के देवगढ़ गांव पहुंच सकती है। बता दें क‍ि देवगढ़ व‍िकास का पैतृक गांव है। 27 नवंबर 2016 को पंजाब की हाई सिक्योरिटी नाभा जेल ब्रेक कांड के दौरान भी आतंकी कनेक्शन सामने आया था। खालिस्तान समर्थक पुराने आतंकियों का नेटवर्क कमजोर होने के बाद आइएसआइ पंजाब के गैंगेस्टरों की मदद से आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कवायद में लगी है।