Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या का मास्टर प्लान -2031 बनाने की तैयारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 11:14 PM (IST)

    बताया गया कि विभाग जरूरत के हिसाब से अपने प्रस्ताव दे दें जिससे मास्टर प्लान में शामिल किया जा सके। बाद में शामिल करने से लैंड यूज परिवर्तन करने में द ...और पढ़ें

    Hero Image
    अयोध्या का मास्टर प्लान -2031 बनाने की तैयारी

    अयोध्या: अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान- 2031 समय से पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर उनसे प्रस्ताव मांगे। विकास प्राधिकरण सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक दोपहर एक बजे तक चली। निजी क्षेत्र की कंपनी मास्टर प्लान का प्राथमिक सर्वे कर चुकी है। 31 मार्च 2021 तक का समय मास्टर प्लान तैयार करने वाली कंपनी को प्राधिकरण ने दिया है। लगभग 20 वर्ष से प्राधिकरण को मास्टर प्लान का इंतजार है। प्राधिकरण का मास्टर प्लान अभी 2001 का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर प्लान की बैठक उपाध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में हुई। सर्वे कंपनी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन संबंधित विभागों के सामने प्रस्तुत किया। बताया गया कि विभाग जरूरत के हिसाब से अपने प्रस्ताव दे दें जिससे मास्टर प्लान में शामिल किया जा सके। बाद में शामिल करने से लैंड यूज परिवर्तन करने में दिक्कत होगी। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की तरफ से नामित सीआरओ पुरुषोत्तमदास गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व एवं नजूल प्रभारी गोरेलाल शुक्ल, सचिव सत्यप्रकाश सिंह, लेखाधिकारी आरपी सिंह समेत कई विभागीय अधिकारी शामिल रहे।