मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर लगेगी लगाम
प्रमोद दुबे, अयोध्या राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर में समय से न पहुंचने वाले चिकित्सकों व जिम्मेदारों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनकी लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बड़ा फैसला लिया है। अस्पताल के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएंगे, जिससे लखनऊ और दिल्ली के अधिकारी कालेज में मरीजों को मिल रही सुविधाओं पर नजर रख सकें। इसके साथ ही हाजिरी के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य कालेज को 10 अगस्त तक पूरा करने को कहा गया है। मेडिकल कालेजों में अक्सर चिकित्सकों के ओपीडी में समय से न बैठने व अव्यवस्थाओं की शिकायत मरीज किया करते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने सभी मेडिकल कालेजों को आदेश जारी कर अस्पताल के ओपीडी, वार्ड से लेकर महत्वपूर्ण स्थलों को अपनी निगरानी में रखने के लिए कैमरा लगवाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही जो चिकित्सक अक्सर लेट व कई-कई दिन गायब रहते हैं, उनके इस कार्य पर बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगाने की व्यवस्था हो जाने से लगाम लग जाएगी। ------------ मेडिकल कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं पर वह ओपीडी में नहीं हैं। एनएमसी की तरफ से आये आदेश में कैमरे अब ओपीडी और वार्ड में लगेंगे, जिससे अधिकारी सीधे देख सकें कि चिकित्सक बैठे हैं कि नहीं। इसके साथ ही बायोमैट्रिक मशीन लगाने का भी निर्देश आया है। डा. अरविंद कुमार सिंह, सीएमएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।