Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 करोड़ से 49 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 11:12 PM (IST)

    49 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से आच्छादित करने की तैयारी है। करीब 24 करोड़ रुपये व्यय होगा। 30 जून तक कार्ययोजना बनाकर शासन को पंचायती राज विभाग भेजेगा। चयनित ग्राम पंचायतें 2011 की जनगणना के अनुसार पांच हजार से अधिक आबादी वाली हैं। प्रति व्यक्ति 45 रुपये ठोस प्रबंधन एवं 660 रुपये प्रति व्यक्ति तरल प्रबंधन के लिए इनको सरकार से मिलेगा।

    Hero Image
    24 करोड़ से 49 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन

    अयोध्या: 49 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से आच्छादित करने की तैयारी है। करीब 24 करोड़ रुपये व्यय होगा। 30 जून तक कार्ययोजना बनाकर शासन को पंचायती राज विभाग भेजेगा। चयनित ग्राम पंचायतें 2011 की जनगणना के अनुसार पांच हजार से अधिक आबादी वाली हैं। प्रति व्यक्ति 45 रुपये ठोस प्रबंधन एवं 660 रुपये प्रति व्यक्ति तरल प्रबंधन के लिए इनको सरकार से मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन फेस- दो के तहत इसे जमीन पर उतारने के प्रयास तेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों को इससे स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी। बताया इसे जमीन पर उतारने से पहले ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को देखने बुलंदशहर के खुर्जा ब्लाक की ग्राम पंचायत शहजादपुर किनोली में ग्राम प्रधान व पंचायत कर्मियों की टीम गई थी। जिला समन्वयक अविरल पाठक के अनुसार के अनुसार इससे ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के अलावा जगह-जगह जल जमाव से भी छुटकारा भी मिलेगा। चालू वित्तीय वर्ष में 31 मार्च वर्ष 2023 तक इसे पूर्ण कर लेना है। ग्राम पंचायतों के स्वावलंबी बनने की राह प्रशस्त होगी। इससे तैयार वर्मी कंपोस्ट की ग्राम पंचायतें बिक्री कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगी। 70 प्रतिशत धनराशि सरकार एवं 30 प्रतिशत ग्राम पंचायतें वहन करेंगी। ग्राम पंचायतों को इसे 15 वें वित्त के टाइड ग्रांट से खर्च करना है।

    ---------------------

    चयनित ग्राम पंचायतों के नाम डीली सरैया, कोटिया, मोहम्मदपुर व रायपटी (अमानीगंज) कोछा व तोरोमाफी (बीकापुर) घुरेहटा व मुकीमपुर (हरिग्टनगंज) सरियावां (मसौधा) मवई, नेवरा, रानीमऊ, सैदपुर व सैमसी (मवई) अमसिन, अंकारीपुर व दलपतपुर (मयाबाजार) मजनाई व मेहदोना (मिल्कीपुर) जलालुद्दीननगर, मड़ना, सनेथू (पूराबाजार) भेलसर, ऐहार, फिरोजपुर मख्दूमी, गनौली, लोहटी सरैया सरैया, नरौली (रुदौली) जाना (तारुन) अरथर, देवराकोट, पिलखावां, हाजीपुर बरसेंडी, कुदर्खाखुर्द, मंगलसी, मीरपुर कांटा, मोइयाकपूरपुर, मुस्तफाबाद, पिरखौली व रौनाही (सोहावल ब्लाक) ग्राम पंचायत का चयन इसके लिए हुआ है।