गौरवशाली रहा है कसौंधन समाज का इतिहास: यादव
संगठन के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधायक ने सदैव कसौंधन समाज के हितों की लड़ाई लड़ी है।

रुदौली (अयोध्या) : रुदौली सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक रामचंद्र यादव ने अखिल भारत वर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा के पदाधिकारियों के साथ शुजागंज के पक्का तालाब परिसर में बैठक की। संगठन के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने कहाकि विधायक ने सदैव कसौंधन समाज के हितों की लड़ाई लड़ी है। प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने कहा कि कसौंधन समाज का इतिहास गौरवशाली है। बैठक में जिलाध्यक्ष बैजनाथ वैश्य, प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण कसौंधन, ग्राम प्रधान आनंद गुप्ता, बेचूराम गुप्ता, संजय कसौंधन, संदीप कसौंधन, घनश्याम गुप्ता, परमानंद गुप्ता, हरिश्चंद्र, अजय गुप्ता, राजेश कुमार, मुकेश, जगराज गुप्ता, पंकज गुप्ता, महेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके साथ भाजपा प्रत्याशी नैपुरा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहाकि सपा-बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों दलों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। दोनों दलों के गठबंधन को जनता नकार चुकी है। इस मौके पर प्रधान रामकुमार यादव, कृष्ण सागर पाल, प्रधान संतोष यादव, अभिमन्यु यादव, केशवराम, रामलौटन यादव, मुंशी यादव आदि उपस्थित रहे। पूरी हुई लोगों की अपेक्षा: बादल
अयोध्या: गोसाईंगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार आरती तिवारी के समर्थन में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने सिहोरिया, रजपलिया, जगदीशपुर में चौपाल लगाई। उन्होंने कहाकि पांच वर्षों में विस क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की गईं। समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित किया गया। कोरोना काल में लोगों की आवश्यकताओं को पूरा किया गया। जरूरतमंदों को दो-दो बार राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। पांच वर्ष में लोगों की अपेक्षाएं पूरी हुईं, लेकिन विपक्ष जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहा है। चुनाव में मतदाता विपक्ष को जवाब देंगे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।