Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ayodhya News: सुभाष नगर इलाके की दो दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 05:05 AM (IST)

    Ayodhya News प्रभारी अधिकारी पुलिस लाइन फायर स्टेशन अयोध्या प्रदीप कुमार के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है। राहत की बात ये है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि दोनों दुकानों में रखे सामानों को नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    सुभाष नगर इलाके की दो दुकानों में लगी भीषण आग।

    अयोध्या, एजेंसीः सुभाष नगर में एक मोबाइल और जूते की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में लग गईं। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग पर पाया गया काबू

    प्रभारी अधिकारी, पुलिस लाइन फायर स्टेशन अयोध्या, प्रदीप कुमार पांडे के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।  

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है। राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, दोनों दुकानों में रखे सामानों को नुकसान पहुंचा है।