Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल पर बजरंगबली के प्रति उमड़ी आस्था

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 12:43 AM (IST)

    जगह-जगह स्टाल लगा किया गया पूजन वितरित किया गया प्रसाद

    Hero Image
    ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगल पर बजरंगबली के प्रति उमड़ी आस्था

    अयोध्या : ज्येष्ठ माह के पांचवें एवं आखिरी मंगल के दिन बजरंगबली के प्रति आस्था उमड़ी। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी पर आस्था का शिखर प्रवाहित हुआ। सुबह से ही भक्त उमड़े, तो दिन चढ़ने के साथ भक्ति का रंग मार्गों पर भी प्रवाहित हुआ। जगह-जगह स्टाल लगा बजरंगबली का पूजन करने के साथ प्रसाद वितरित किया गया। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। किसी स्टाल पर छोला-चावल, किसी पर पूड़ी-सब्जी और नुक्ती, तो किसी पर शर्बत वितरित किया जा रहा था। पौराणिक महत्व की पीठ नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास के संयोजन में झांकी सजाई गई। भंडारे का आरंभ एसएसपी शैलेशकुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, रामवल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमारदास, हनुमतनिवास के महंत मिथिलेशनंदिनीशरण आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। महंत रामदास के साथ पं. अशोक कुमार शास्त्री, विनोद कुमार मिश्र, पं. रंजनकुमार पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, राजेश कुमार सिंह, अरुण सिघल, विनय पांडेय, संतोष मिश्र ने हनुमान जी को भोग अर्पित कर आरती की गई। भोग में सवा क्विंटल देशी घी का लड्डू एवं मालपुआ प्रस्तुत किया गया। मित्रमंच प्रमुख शरद पाठक बाबा की ओर से देवकाली बाईपास चौराहा पर स्टाल लगवा कर पूड़ी, छोला और नुक्ती वितरित कराई गई। स्टाल का उद्घाटन वशिष्ठभवन के महंत डा. राघवेशदास ने किया। यश पाठक, राजा पाठक, अनिल पांडेय, भोंदू पहलवान, शरद प्रताप सिंह, अनुभव, अथर्व, देशराज यादव, अजीत, नीरज सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवी मौजूद रहे, जिन्होंने प्रसाद देकर श्रद्धालुओं की सेवा की। नयाघाट बंधा तिराहा पर लगे स्टाल का उद्घाटन मणिरामदास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास एवं तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने किया। मरीमाता मंदिर के सामने चंचल सोनकर की ओर से प्रसाद वितरित कराया गया। स्टाल का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, सपा नेता मनोज जायसवाल एवं समाजसेवी सुप्रीत कपूर ने किया। अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट की ओर से हनुमानगढ़ी के नुक्कड़ पर प्रसाद वितरण का स्टाल लगाया गया। स्टाल का संयोजन व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्त, समाजसेवी कंवलजीत सिंह, पूर्व सभासद अचल कुमार गुप्त, नीरज गुप्त आदि ने किया। फतेहगंज क्रासिग के पास समाजसेवी आनंद अग्रहरि, राहेति गुप्त, सौरभ्भ, दिवेश आदि की ओर से स्टाल लगाया गया। स्टाल का उद्घाटन जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के महानगर मंत्री आकाशमणि त्रिपाठी मौजूद रहे। कचहरी परिसर में भंडारे की शुरुआत अधिवक्ता रामशंकर तिवारी ने हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ की। वरिष्ठ अधिवक्ता पारसनाथ पांडेय, संजीव दुबे, करुणाकर, हरिप्रसाद, राकेश मिश्र, वीरेंद्र तिवारी, मुकुल श्रीवास्तव, कुलदीप यादव, राजेंद्र यादव मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner