कंप्यूटर एडेड डिजाइन एवं मैन्युफैक्चरिग पर चर्चा
अयोध्या डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिग संस्थान व डॉ. अंबेडकर तकनीकी संस्थान बेंगलुरु के संयुक्त संयोजन में मैकेनिकल इंजीनियरिग व ...और पढ़ें

अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिग संस्थान व डॉ. अंबेडकर तकनीकी संस्थान बेंगलुरु के संयुक्त संयोजन में मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग में कम्प्यूटर एडेड डिजाइन और कम्प्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिग (कैड-कैम) विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा के डॉ. सुनील कुमार शर्मा रहे। अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. रमापति मिश्र ने की।
मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने रेल वाहन की गुणवत्ता में प्रयोग होने वाली मैग्नेटोरियोलॉजीकल तथा पार्श्व-प्रणाली की एकीकृत तकनीक के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। रेल की तकनीकी प्रणाली में सॉफ्टवेयर के उपयोग से होने वाली मल्टी बॉडी सिस्टम एंड व्हील रिस्पांस जनरेटर के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। निदेशक प्रो. रमापति मिश्र ने मैकेनिकल इंजीनियरिग के छात्रों को कैड-कैम की उपयोगिता और प्रयोग पर बल दिया।
कार्यशाला में अनुराग सिंह, नितेश कुमार दीक्षित एवं दीपक अग्रवाल ने कैड कैम सॉफ्टवेयर की डिजाइनिग एवं मैन्युफैक्चरिग के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
कार्यशाला में उमेश वर्मा, सुनील सहाय, रमेश यादव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, दिलीप यादव, आशीष कुमार पांडेय, दिव्या त्रिपाठी, डॉ. वंदिता पांडेय, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, चंदन अरोड़ा, श्वेता मिश्र, आरके सिंह, अतुल शर्मा, मनोज कुमार वर्मा, अखिल विक्रम यादव, रजनीश पांडेय उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।