बढ़ीं कीमतें तो गोंडा डीएम ने किया सर्किल रेट दोगुणा
अयोध्या में सरयू नदी के पार स्थित है दुर्गागंज माझा.दुर्गागंज में भी अधिकारियों के रिश्तेदारों के जमीन खरीदने की चर्चा. ...और पढ़ें

आनंदमोहन, अयोध्या
राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद माझा बरहटा ही नहीं, गोंडा जिले के दुर्गागंज माझा में भी बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद की गई है। उसी का नतीजा रहा है कि जिलाधिकारी गोंडा ने पांच माह पहले माझा दुर्गागंज का सर्किल रेट (कृषि भूमि) 14 लाख प्रति हेक्टेयर से बढ़ा कर दोगुना 28 लाख कर दिया। दुर्गागंज माझा सरयू नदी के उस पार गोंडा जिले की तरबगंज तहसील में आता है। अयोध्या के निकट और सरयू नदी के उस पार होने से माझा बरहटा के बाद सर्वाधिक जमीनें दुर्गागंज में ही खरीदी गई हैं जिसकी बाउंड्री अयोध्या के जमथरा माझा के सामने तक आती है। दुर्गागंज माझा का भौगोलिक महत्व सिर्फ सरयू नदी के उस पार होने से ही नहीं है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सीमा विस्तार में भी वह शामिल है। इसी के साथ सोहावल के मंगलसी से प्रस्तावित रिग रोड से सटे 30 राजस्व गांव भी तरबगंज तहसील के आते हैं। इसीलिए गोंडा के माझा क्षेत्र की जमीनों के दाम भी तेजी से ऊपर चढ़ने लगे। दुर्गागंज माझा से लगा गोंडा का ही माझा राठ भी है जिसकी बाउंड्री गुप्तारघाट के सामने तक है। यह भी सरयू नदी के उस पार है। वैसे दुर्गागंज माझा के मुकाबले माझा राठ में जमीन खरीदने की होड़ फिलहाल लोगों में नहीं है। तरबगंज तहसील के उपनिबंधक कार्यालय के अभिलेख अगर खंगाले जाएंगे तो दुर्गागंज माझा में खरीदी गई जमीन से जुड़ी बहुत चौंकाने वाली जानकारी सामने आएगी, यह भी माझा बरहटा से कम सनसनीखेज नहीं होगी। तरबंगज तहसील के उप निबधक सुधीर श्रीवास्तव के अनुसार करीब पांच महीने पहले दुर्गागंज समेत सरयू नदी के माझा राठ, माझा तुलसीपुर समेत सभी का सर्किल रेट दोगुना हो गया है। बताया, माझा दुर्गागंज व माझा राठ बंदोबस्त में होने से इनके राजस्व अभिलेख अयोध्या के सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) कार्यालय के पास हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।