Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश निषाद हत्याकांड में हटाए गए चौकी प्रभारी रायगंज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 05:02 AM (IST)

    एक अभियुक्त गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त सहित तीन फरार ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजेश निषाद हत्याकांड में हटाए गए चौकी प्रभारी रायगंज

    अयोध्या : रामनगरी में हुए राजेश निषाद हत्याकांड में सात दिन बाद एक अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आया है। इस मामले में डीआइजी दीपक कुमार ने रायगंज चौकी प्रभारी जगन्नाथ त्रिपाठी को हटा दिया है। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक रामप्रकाश मिश्र को रायगंज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहित तिवारी सहित दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कनीगंज निवासी राजेश निषाद की हत्या गत पांच सितंबर को कर दी गई थी। मोहित तिवारी और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं। तीन गोलियां राजेश को लगी थीं। यह वारदात रामनगरी को दहलाने वाली रही। वारदात के मुख्य अभियुक्त के रूप में मोहित तिवारी का नाम सामने आया है, जिसके खिलाफ कोतवाली अयोध्या में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मृतक राजेश निषाद भी हिस्ट्रीशीटर था।

    राजेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी का अभी तक न पकड़ा जाना पुलिस की नाकामी मानी जा रही है। वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि मोहित के सरपरस्त उसे न्यायालय में आत्मसमर्पण कराने का रास्ता तैयार कर रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल कोठिला मंदिर उर्दू बाजार निवासी नवीन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी मोहित तिवारी, अनुज तिवारी और अनिरुद्ध तिवारी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। कोतवाल सुरेश पांडेय ने बताया कि अभियुक्त नवीन तिवारी के पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।