भाजपा के रामचंद्र, गोरखनाथ व अमित करोड़पति के साथ कर्जदार भी
तीनों के पास दो-दो वाहन

अयोध्या: भारतीय जनता पार्टी के जिन तीन उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन किया, उनमें सभी वाहनों के शौकीन व करोड़पति होने के साथ लाखों के कर्जदार भी हैं। किसी के आय का स्त्रोत कृषि है तो किसी का विधायक के रूप में मिलने वाला वेतन व भत्ता है। रुदौली सीट से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव के पास एसयूवी एवं स्कार्पियो वाहन है। दो मुकदमे दर्ज हैं। हाथ में एक लाख रुपये की नकदी एवं बैंक एकाउंट की धनराशि मिलाकर 37 लाख 47 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। लखनऊ, रुदौली, मिल्कीपुर तहसील के कई गांव के अलावा विकास प्राधिकरण कालोनी में मकान भी है। वह दो करोड़ आठ लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। इसी के साथ एक करोड़ 48 लाख रुपये के कर्जदार भी हैं। मिल्कीपुर (सुरक्षित) से नामांकन करने वाले गोरखनाथ बाबा के पास भी दो वाहन है। इनमें एक टाटा सफारी तो दूसरी फार्च्यूनर है। उनके पास 70 हजार एवं पत्नी के पास 50 हजार रुपये नकदी है। चार बैंक एकाउंट में एक लाख 92 हजार रुपये हैं। 80 ग्राम सोना है जिसकी कीमत चार लाख रुपये है। अपार्टमेंट के अलावा लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में भी आवास है। 80 लाख 53 हजार की अचल संपत्ति एवं पत्नी के नाम 29 लाख 15 हजार रुपये हैं। 41 लाख 50 हजार रुपये के कर्जदार भी हैं। दो मुकदमे उनके विरुद्ध दर्ज हैं। बीकापुर सीट से नामांकन करने वाले भाजपा प्रत्याशी अमित सिंह चौहान के पास हुंडई क्रेटा, महिद्रा की स्कार्पियो व हीरोहोंडा सीबी जेड बाइक भी है। रिवाल्वर एवं 12 बोर पंप एक्शन गन का लाइसेंसी हैं। स्वयं के हाथ में 50 हजार एवं पत्नी के हाथ में 10 हजार रुपये की नकदी हैं। 45 हजार का आभूषण उनके पास तो पत्नी के पास ढाई लाख रुपये के ज्वैलरी हैं। बैंक में जमा धनराशि, वाहन व अन्य को मिलाकर 75 लाख 18 हजार रुपये व पत्नी के चार लाख 90 हजार की चल संपत्ति है। 42 लाख की अचल संपत्ति है। 12 लाख 85 हजार रुपये का वाहन ऋण उनके नाम है। आय का स्त्रोत कृषि है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।