पवन तनय बल पवन समाना बुधि विवेक विज्ञान निधाना
क्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्यक्चड्डस्त्रड्ड रूड्डठ्ठद्दड्डद्य
अयोध्या : महावीर विनवउं हनुमाना/ राम जासु जस आप बखाना/ पवन तनय बल पवन समाना/ बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना/ कवन सो काज कठिन जगमाहीं/ जो नहि होइ तात तुम्ह पाहीं। बजरंगबली की गरिमा-महिमा का बखान करतीं ऐसी पंक्तियां पूरे दिन भक्तों को अनुप्राणित करती रहीं। अयोध्या स्थित बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त उमड़-घुमड़ रही। हनुमानगढ़ी पर उमड़ी भीड़ के चलते पूरी रामनगरी गहमा-गहमी के आगोश में रही। मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमानजी कहीं अधिक ऊर्जस्वित होते हैं और ज्येष्ठ मास में जब सूर्य मेषगत होते हैं, तब हनुमानजी की उपासना का योग और भी प्रबल होता है।
अयोध्या से लेकर फैजाबाद के बीच करीब 10 किलोमीटर की परिधि में प्रसाद वितरण के दर्जनों पंडाल, उस पर उमड़े श्रद्धालु और ध्वनि विस्तारक से गूंजते भजन हनुमानजी की भक्ति का जादू बिखेर रहे थे। ..तो भांति-भांति के पुष्पों से सज्जित हनुमान मंदिर लुभावन साबित हो रहे थे। रामनगर तिराहा स्थित मरीमाता मंदिर पर आस्था की धार प्रवाहित हुई। मां को फूलों से सज्जित किए जाने के साथ उनका विधि-विधान से पूजन किया गया। तदुपरांत शर्बत वितरण शुरू किया गया। शर्बत वितरण में मंदिर के पुजारी चंचलदास सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्रप्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, उग्रसेन मिश्र, दुर्गापूजा एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, समाजसेवी सुप्रीत कपूर आदि शामिल रहे। चौकी स्थित रिफ्यूजी मार्केट में बालाजी भंडारा ग्रुप एवं पार्षद राजेश गौड़ के संयोजन में भंडारा किया गया। भंडारा में आलोक अग्रवाल, सुनील गुप्त, अन्नू, अमन गुप्त, नीरज गुप्त, अमनदीप, सुनील, आशीष, अनूप अग्रवाल आदि सहयोगी रहे। नाका हनुमानगढ़ी भोर से ही गुलजार पौराणिक महत्व की पीठ नाका हनुमानगढ़ी में फूल-बंगला की झांकी सजी। भगवान राम एवं मां सीता सहित हनुमानजी तथा अन्य विग्रहों का भोर से ही पंचामृत एवं विभिन्न औषधियों से अभिषेक शुरू किया गया। विग्रहों को नई पोशाक धारण कराए जाने के साथ उनका विधि-विधान से श्रृंगार किया गया। फूलों की झांकी के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर भांति-भांति के पुष्पों एवं पुष्प लड़ियों से आच्छादित हो अपूर्व आभा का संवाहक बना।
प्रात: छह बजे पीठाधिपति महंत रामदास ने जब श्रृंगार आरती शुरू की, तब तक मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की कतार सौ मीटर तक लंबी हो चली थी। आरती-स्तुति से जुड़ी भक्ति की गर्माहट थमने के साथ महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने शीतल शर्बत के स्टाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अनिल पांडेय, डॉ. वीपी शुक्ल, अरुणकुमार सिघल, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, पं. जनार्दनदत्त द्विवेदी, कृष्णकांत शुक्ल, देवेंद्र खंडेलवाल, वसु अग्रवाल, अभिलाष शुक्ल, पुजारी विनय शुक्ल, प्रेमकुमार शुक्ल, पंकज संगतानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। नाका हनुमानगढ़ी में सायं बड़ा मंगल का उल्लास चरम पर पहुंचा। बजरंगबली की आरती के लिए कई शीर्ष लोग पहुंचे और बजरंगबली के सम्मुख श्रद्धालुओं की भीड़ हिलोर लेती रही। सांसद ने ग्रहण किया प्रसाद
- पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था सवेरा परिवार की ओर से रामघाट पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। सांसद लल्लू सिंह ने भी स्टाल पर पहुंचकर आस्था का इजहार किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और सवेरा परिवार से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन किया। स्टाल संचालन में सवेरा परिवार के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, प्रख्यात पर्यावरण प्रेमी आचार्य शिवेंद्र त्रिपाठी, पार्षद प्रतिनिधि आलोक सिंह, संजीव त्रिपाठी, सदानंद मिश्र, गिरिजेश मिश्र, शिवाजी मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र आदि ने प्रमुख रूप से सहयोग किया। स्टाल से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।