अयोध्या, संवाद सूत्र। रामनगरी में 21 हजार 831 करोड़ रुपये की 98 परियोजनाएं क्रियांवित हो रही हैं। इनके पूर्ण होते ही अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित होगी। अयोध्या विजन के तहत जिन 98 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, उनमें लोक निर्माण, रेलवे, ऊर्जा, परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, नगर विकास, पर्यटन, सिंचाई, सेतु निगम आदि की योजनाएं प्रमुख हैं।
अयोध्या में भव्य श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन रहा है। फेज वन के तहत दो हजार 260 मीटर लंबे रनवे तथा विमानों के नाइट लैंडिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
टर्मिनल बिल्डिंग का 78 प्रतिशत कार्य पूर्ण है। एयरपोर्ट परियोजना में कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन के सापेक्ष 97 प्रतिशत भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष भूमि अर्जन का कार्य चल रहा है। अयोध्या का भव्य रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है।
अयोध्या स्टेशन का भव्य भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। 66.43 करोड़ से बन रहा अटल आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। वहीं रामपथ और भक्ति पथ का निर्माण तेज गति से चल रहा है। अयोध्या में तीन गांवों की 1450 एकड़ जमीन पर ग्रीन फील्ड टाउनशिप योजना आकार लेगी, जिसके अंतर्गत पहले चरण के लिए 90 फीसदी जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।