Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए अहम है अगला महीना, अंतरिक्ष विज्ञानियों की निगरानी में चल रहा ये काम

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 30 May 2023 05:00 AM (IST)

    राम मंदिर निर्माण के लिए जून में 44 दरवाजे निर्मित होने हैं। हैदराबाद से दस कारीगर पहुंच चुके हैं। दरवाजे मंदिर परिसर में ही निर्मित होंगे। छत तैयार होने के साथ ही मंदिर के फर्श पर सफेद मार्बल लगाने का काम भी शुरू होगा।

    Hero Image
    Ayodhya: राम मंदिर निर्माण के लिए अहम है अगला महीना, अंतरिक्ष विज्ञानियों की निगरानी में चल रहा ये काम

    अयोध्या, जागरण संवाददाता। राम मंदिर के भूतल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। दिसंबर माह तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। चूंकि निर्धारित समयावधि में मात्र छह माह शेष हैं, इसलिए कार्य में तेजी आ गई है। मंदिर निर्माण की दृष्टि से जून माह अत्यंत अहम है। इसी माह में मंदिर के फर्श पर मार्बल लगाने व जून मध्य से दरवाजे बनने शुरू हो जाएंगे। मंदिर की छत का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य जून में ही पूरा करने का लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में 44 दरवाजे निर्मित होने हैं। इसके लिए महाराष्ट्र से सागौन की लकड़ी की पहली लाट लाई जा चुकी है। हैदराबाद से दस कारीगर पहुंच चुके हैं। दरवाजे मंदिर परिसर में ही निर्मित होंगे। छत तैयार होने के साथ ही मंदिर के फर्श पर सफेद मार्बल लगाने का काम भी शुरू होगा। मार्बल की आपूर्ति हो रही है। इसके पहले मंदिर के भवन में बिजली की वायरिंग के साथ ही अंतिम चरण के कार्य संपन्न होंगे।

    एक ट्रस्टी ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में भी इन्हीं कार्यों को गति देने पर चर्चा होगी। कार्यदायी संस्था की तैयारी परखी जाएगी। मंदिर परिसर में यात्री सुविधा केंद्र निर्मित किया जा रहा है। इसके लिए बिजली, शौचालय का स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। यात्री सुविधा केंद्र के बेसमेंट की छत ढाली जा चुकी है।

    सूर्य की किरणों से अभिषेक के लिए तैयार हुआ स्पेस

    छत निर्मित किए जाने के साथ-साथ गर्भगृह में रामलला के विग्रह तक सूर्य की किरणों को पहुंचाने के लिए स्पेस तैयार किया जा चुका है। इसे अंतरिक्ष विज्ञानियों की निगरानी में छत निर्मित करते समय तैयार किया गया। इसी में पाइप लगाई जानी है, जिसके जरिए सूर्य की किरणें गर्भगृह में निर्धारित लक्ष्य पर भेजी जाएंगी, जहां लगे लेंस के माध्यम से किरणों को रामलला के ललाट पर प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष रामनवमी को दोपहर 12 बजे रामलला के ललाट पर पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी।

    नवंबर तक पूरा करें राम मंदिर के भूतल का कार्य : नृपेंद्र मिश्र

    राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सोमवार को निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने भूतल की छत के लिए पत्थर बिछाए जाने का भी काम देखा तथा गर्भगृह के स्तंभों पर मूर्तियां उकेरे जाने के काम का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी के कार्यालय में बैठक की। प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद नृपेंद्र मिश्र ने नवंबर तक मंदिर के भूतल का काम पूरा करने का निर्देश देते हुए काम में तेजी लाने को कहा। सोमवार शाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व अन्य सदस्यों के साथ रामसेवकपुरम स्थित कार्यशाला का निरीक्षण किया।