Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya: शब्दों में दिखेगी शालीनता, आगंतुकों से कहेगी अयोध्या पुलिस...महोदय! क्या मदद कर सकते हैं हम आपकी

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Sun, 13 Aug 2023 06:35 AM (IST)

    UP News रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस सर श्रीमान महोदय मैडम जैसे शालीन शब्दों से संबोधित करेगी। थाने में बैठे पुलिसकर्मी हो अथवा चौराहे और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी सभी के कार्य व्यवहार को रामनगरी की गरिमा के अनुकूल बनाया जाएगा। उन्हें व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वभाव में अकड़ को त्याग विनम्र बनकर ड्यूटी करनी होगी।

    Hero Image
    सुरक्षा कर्मी सभी के कार्य व्यवहार को रामनगरी की गरिमा के अनुकूल बनाया जाएगा। (filed photo)

    अयोध्या,रविप्रकाश श्रीवास्तव। रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस सर, श्रीमान, महोदय, मैडम जैसे शालीन शब्दों से संबोधित करेगी। थाने में बैठे पुलिसकर्मी हो अथवा चौराहे और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी सभी के कार्य व्यवहार को रामनगरी की गरिमा के अनुकूल बनाया जाएगा। उन्हें व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वभाव में अकड़ को त्याग विनम्र बनकर ड्यूटी करनी होगी। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होने वाले 77 पुलिस कर्मियों के पहले बैच को सुरक्षा के साथ व्यवहार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्हें सुरक्षा से समझौता किए बिना आगंतुकों के साथ मित्र के रूप में किस प्रकार तत्पर रहना है यह बताया गया है। प्रशिक्षण चेन्नई एयरपोर्ट से आई टीम ने दिया है।

    किसी को यदि कोई दिक्कत है, तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देकर उनकी समस्या का समाधान कराना होगा। यह व्यवस्था इसलिए की जा रही है ताकि आगंतुक श्रद्धालु यहां से एक अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटें। एयरपोर्ट पर अभी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी। दिसंबर तक एयरपोर्ट पर प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी तैनात हो जाएंगे।

    एयरपोर्ट ही नहीं व्यवहार प्रशिक्षण रामनगरी में तैनात होने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को भी दिया जाएगा।

    एसएसपी राजकरन नय्यर के अनुसार मेहमानों के साथ एवं एयरपोर्ट पर पुलिस का व्यवहार कैसा हो इसका प्रशिक्षण आवश्यक है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यह प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाएगा। अच्छा आचरण जनता के बीच पुलिस की स्वीकार्यता को बढ़ता है और मित्र पुलिस की परिकल्पना साकार होती है।

    रामजन्मभूमि क्षेत्र में होगी पर्यटन थाना की स्थापना

    लोगों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए प्रस्तावित पर्यटन थाना के लिए क्षेत्र भी चिह्लित कर लिया गया है। रामजन्मभूमि क्षेत्र में यह थाना खोला जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी होगी। प्रतिदिन एक लाख लोगों के रामनगरी पहुंचने का अनुमान है।