Ayodhya News: अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, परिक्रमा मार्ग के किनारे भूखंड क्रय करेगा प्राधिकरण
अयोध्या में राम मंदिर का तेजी से निर्माण हो रहा है। अब इसी के साथ अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। वहीं राम मंदिर परिक्रमा मार्ग के किनारे भूखंड को प्राधिकरण क्रय करेगा। विशेष अभियान चला कर अवैध प्लाटिंग चिह्नित की जाएगी।

अयोध्या, जेएनएन। राजा राम की नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। कैंट रेलवे स्टेशन का बाहरी हिस्सा राम मंदिर की तरह ही बनाया जाएगा। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है। अंग्रेजों के जमाने की बनी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। मल्टीस्टोरी रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस राइट्स इसकी डीपीआर बना रहा है।
राम मंदिर परिक्रमा मार्ग के किनारे भूखंड क्रय करेगा प्राधिकरण
विकास प्राधिकरण अब अपना भूमिकोष मजबूत करने के लिए प्रमुख मार्गों के किनारे जमीन खरीदेगा। यह निर्णय बुधवार को विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया। प्राधिकरण सभागार में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं मंडलायुक्त गौरव दयाल की उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुई। निर्णय के अनुसार शहर के निकट 14 कोसी, पंचकोसी एवं अन्य प्रमुख मार्गों के आसपास प्राधिकरण अपनी आय से भूखंड क्रय कर भूमि बैंक बनाए, जिससे आगामी दिनों में उस क्षेत्र की उपयोगिता को देखते हुए विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य गतिविधियां प्राधिकरण कर सके।
इसके साथ धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के लिए लैंड यूज को लेकर अनुमति प्रदान की गई। हालांकि अभी मस्जिद का मानचित्र स्वीकृत नहीं हो सका है। फिरोजपुर उपरहार में 80 एकड़ में प्रस्तावित टाउनशिप को लेकर भी बोर्ड बैठक में चर्चा की गई। भू-माफिया के खिलाफ विकास प्राधिकरण एक बार फिर अभियान चलाने जा रहा है। प्राधिकरण क्षेत्र में अभियान चला कर अवैध प्लाटिंग चिह्नित की जाएगी, जिसके बाद उनका ध्वस्तीकरण होगा।
अवैध प्लाटिंग करने वालों पर भी कार्रवाई कराई जाएगी। विगत बैठक के निर्णयों की अनुपालन आख्या पर समीक्षा की गई। प्रस्तुत प्रस्तावों पर की गई अद्यतन कार्रवाई के बारे में मंडलायुक्त ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहाकि पूर्व में बोर्ड ने जो मानचित्र स्वीकृत किए हैं यदि उनमें अभी तक शुल्क नहीं जमा हुआ है तो उन्हें नोटिस देकर शुल्क जमा कराया जाए। अयोध्या महायोजना के अंतर्गत ग्रीन बेल्ट क्षेत्र का प्रचार-प्रसार किया जाए तथा उस क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का बोर्ड भी लगाया जाए, ताकि वहां अवैध निर्माण न होने पाए।
अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जाए। अवैध कोलोनाइजर को भू-माफिया के रूप में चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जाए। ध्वस्तीकरण कार्रवाई की सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की जाए। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की स्वीकृति की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र सिंह, परमानंद मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।