Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविवि की परीक्षाएं 25 से, कार्यक्रम में संशोधन की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 11:58 PM (IST)

    डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों की बीए बीएससी बीकाम भाग-दो व तीन की सहित अन्य स्नातक व परास्नातक विषयों ...और पढ़ें

    Hero Image
    अविवि की परीक्षाएं 25 से, कार्यक्रम में संशोधन की मांग

    अयोध्या: डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों की बीए, बीएससी, बीकाम भाग-दो व तीन की सहित अन्य स्नातक व परास्नातक विषयों की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी घोषित कर दी है। ये परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ होकर 17 जून तक चलेंगी। इस अवधि में विवि आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाएं संपन्न होगी। परीक्षा कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान व गणित की परीक्षाएं बिना किसी अंतराल के संपन्न कराने को लेकर छात्रनेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई है। छात्रसंघ अध्यक्ष आभाषकृष्ण यादव ने विवि के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही बीएससी की परीक्षाओं के बीच अंतराल करने की मांग की। कहा कि इससे परीक्षार्थियों को सहूलियत होगी। आभाष ने विवि प्रशासन से संशोधित समय-सारिणी घोषित करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम भाग-दो व तीन, बीएससी कृषि व गृह विज्ञान सेमेस्टर, एमए, एमएससी, एमएससी कृषि व गृह विज्ञान सेमेस्टर परीक्षाएं होगी। इसके अतिरिक्त एमकाम, बीलिब,एमलिब, एमएसडब्ल्यू, बीपीई (ओल्ड कोर्स), बीपीईएस, बीपीएड, एमपीएड सेमेस्टर आवासीय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा की अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लागिन पर अपलोड कर दी गई है।

    परीक्षा का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

    अयोध्या: डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में द्वितीय पाली की स्नातक, परास्नातक, बीवोक एवं डिप्लोमा सेमेस्टर परीक्षाओं का कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। मुख्य परिसर के दीक्षा भवन, प्रचेता भवन के साथ अन्य शैक्षिक भवनों के परीक्षा केंद्रों की परीक्षाओं को देखा और परीक्षार्थियों से संवाद किया। कुलपति ने नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि परीक्षाओं की पारदर्शिता ही छात्रों के उज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। कुलपति ने परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षार्थियों की उपस्थिति के साथ सीटिग प्लान का अवलोकन किया। व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता व इंजीनियरिग कालेज में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. हिमांशु शेखर सिंह व केंद्राध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की तलाशी ली। मीडिया प्रभारी डा. विजयेंदु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं पांच अप्रैल से चल रही हैं। बुधवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में दो हजार 874 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसमें कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं मिला।