Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविवि की परीक्षा 25 अप्रैल से, 448 केंद्र निर्धारित

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2022 12:02 AM (IST)

    बीएनकेवी अंबेडकरनगर परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले में गठित हुई चार सदस्यीय जांच टीम ...और पढ़ें

    Hero Image
    अविवि की परीक्षा 25 अप्रैल से, 448 केंद्र निर्धारित

    अयोध्या: डा.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों की बीए, बीएससी, बीकाम भाग-दो व तीन सहित अन्य स्नातक व परास्नातक विषयों की परीक्षा 25 अप्रैल से घोषित कर दी, जो 17 जून तक चलेंगी। विवि प्रशासन ने इसके लिए 448 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। इस पर शनिवार को कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई परीक्षा समिति की बैठक में मुहर लग गई। इस दौरान परीक्षा की समय सारणी पर आपत्ति भी दर्ज हुई। दरअसल बीएससी भाग दो व तीन के भौतिक विज्ञान व गणित की परीक्षाएं बिना किसी अंतराल के संपन्न कराने के लिए समय सारणी घोषित की गई है। इस पर बैठक में सवाल उठाया गया। साथ ही परीक्षा की समय सारणी को संशोधित कर दोबारा घोषित करने की मांग उठी। दूसरे प्रकरण में कुछ दिन पूर्व अंबेडकरनगर जिले के बीएनकेवी कालेज के केंद्र पर ला की परीक्षा के दौरान नकल पकड़े जाने के मामला उठा, जिसमें जिला प्रशासन की छापेमारी के दौरान नकल पकड़ी गई इसी की सत्यता नने के लिए विवि प्रशासन ने चार सदस्यीय समिति गठित कर दी है। अब विवि की चार सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट पर ही विवि प्रशासन अंतिम कार्रवाई करेगा। इसके पहले छात्रसंघ अध्यक्ष आभाषकृष्ण यादव ने विवि के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह से मुलाकात कर बीएससी की परीक्षाओं में एक प्रश्नपत्र से दूसरे के बीच अंतराल करने की मांग की थी। संशोधित समय सारणी घोषित करने की मांग की थी। बैठक में वित्त अधिकारी प्रो.चयन कुमार मिश्र, कुलसचिव उमानाथ, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा.वीपी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें