Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा की सभी लेन हुई कैशलेस, फास्टैग न होने पर दोगुना शुल्क

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2021 10:59 PM (IST)

    सोमवार की मध्य रात्रि के बाद से टोल प्लाजा पूरी तरह से ...और पढ़ें

    Hero Image
    टोल प्लाजा की सभी लेन हुई कैशलेस, फास्टैग न होने पर दोगुना शुल्क

    अयोध्या : सोमवार की मध्य रात्रि के बाद से टोल प्लाजा पूरी तरह से कैशलेस हो गया। फास्टैग लगे वाहन ही टोल प्लाजा से गुजर सकेंगे। बैगर फास्टैग लगे वाहन यदि टोल प्लाजा पर पहुंचे तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना होगा। जिले से होकर गुजरने वाले लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तहसीनपुर टोल प्लाजा व प्रयागराज हाईवे पर स्थिति भरतकुंड टोल प्लाजा पर इसका अनुपालन कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। इन सबके बीच अभी-भी सबसे बड़ी चुनौती ऐसे वाहन हैं, जो फास्टैग रहित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसीनपुर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन 22 हजार वाहनों का आवागमन होता है। इसमें चार हजार वाहन फास्टैग रहित हैं, जबकि 18 हजार वाहन फास्टैग युक्त हैं। टोल प्लाजा के प्रबंधक विनय वर्मा कहते हैं कि फास्टैग को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। प्लाजा की सभी दस लेन कैशलेस कर दी गई हैं। फास्टैग रहित वाहनों को प्लाजा से गुजरने के लिए दोगुना टोल टैक्स देना होगा। यही नहीं मौके पर वाहन स्वामी को फास्टैग बनवाने की सुविधा भी दी जा रही है।

    प्रयागराज हाईवे पर स्थित भरतकुंड टोल प्लाजा की भी सभी चार लेन को कैशलेस कर दिया गया है। यहां से औसतन प्रतिदिन 700 वाहन गुजरते हैं, जिसमें 575 वाहन फस्टैग से लैस हो चुके हैं। 175 वाहन ही फास्टैग रहित हैं। प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी बताते हैं कि टोल प्लाजा पर फास्टैग बनवाने के लिए पांच काउंटर स्थित हैं। एक मार्च तक फास्ट टैग बनवाने पर नहीं देना होगा शुल्क

    अयोध्या: फास्टैग बनवाने वालों को सहूलियत देते हुए एनएचएआइ ने एक मार्च तक अपना शुल्क माफ कर दिया है। तहसीनपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक विनय वर्मा ने बताया कि एक मार्च तक फास्टैग बनवाने वालों को सिर्फ रिचार्ज का पैसा देना होगा। एनएचएआइ की ओर से फास्टैग बनवाने पर लिये जाने वाले 100 रुपये के शुल्क में छूट दी गयी है।