Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेला में भी नहीं सुधरी स्वर्गद्वार की सेहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 11:59 PM (IST)

    अयोध्या : सावन मेला की दहलीज पर भी रामनगरी उपेक्षित है। मेला क्षेत्र की व्यवस्था अभी पटरी पर आने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेला में भी नहीं सुधरी स्वर्गद्वार की सेहत

    अयोध्या : सावन मेला की दहलीज पर भी रामनगरी उपेक्षित है। मेला क्षेत्र की व्यवस्था अभी पटरी पर आने की बाट जोह रही है। मिसाल के तौर पर स्वर्गद्वार मोहल्ला ही है। स्वर्गद्वार लंबे समय से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। सभासद भाग्यवती पांडेय के असामयिक निधन से यह वार्ड करीब दो वर्ष से लावारिस बनकर रह गया है। गत माह नगर निगम की घोषणा के साथ नगरी नगर पालिका और सभासद की मोहताज नहीं रह गई और कमान नगर निगम प्रशासन ने संभाल ली इसके बावजूद स्वर्गद्वार की सेहत नहीं सुधरी। मोहल्ले के लोगों को भरोसा था कि सावन मेला के बहाने शायद मोहल्ले की व्यवस्था सुधरे पर यह उम्मीद भी धराशायी हो गई है। टूटे मार्ग और जगह-जगह कूड़े के ढेर व्यवस्था की चुगली करते हैं। आजिज लोगों ने गुरुवार को जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि स्वर्गद्वार में बिजली की केबिल डालने के नाम पर विभिन्न मार्ग खोद दिए गए लेकिन उन्हें अभी तक पाटा नहीं गया है। जबकि इस मोहल्ले में नागेश्वरनाथ सहित कई प्रमुख मंदिर हैं, जो मेले के दौरान श्रद्धालुओं से पटे भी रहने वाले हैं। प्रदर्शन करने वालों में दिवंगत सभासद के पति एवं प्रतिनिधि रहे कौशल पांडेय, आशीष पांडेय, हरिशंकर, रामू, ¨पटू, मंगल त्रिपाठी, रवि शास्त्री, कल्लू, आशू आदि सहित दर्जनों नागरिक शामिल रहे। कौशल पांडेय ने बताया कि स्वर्गद्वार वार्ड जिम्मेदारों की संवेदनहीनता की मिसाल है। पांडेय ने बार-बार जिम्मेदारों का ध्यान वार्ड की समस्या की ओर आकृष्ट कराया पर किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। थके-हारे लोग अब आंदोलित हो रहे हैं।-------------------------------------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट

    वेतन न मिलने से सफाई कर्मी हड़ताल पर

    अयोध्या: चार माह का बकाया वेतन न मिलने से नाराज नगर निगम के सफाई कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए हैं। मातगैंड- बाल्दा स्थित कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन की अगुवाई भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक नारंग ने की। उन्होंने बताया, नगर निगम के सफाई मजदूरों का चार माह का वेतन बकाया है, जिसके चलते मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। सहायक नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी ने एक सप्ताह के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उधर आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिल जाता, कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रप्रकाश, महेंद्र कुमार,

    सुनील कुमार, अरुण कुमार, अजय गौतम, राजेश कुमार, संगीता, शीला आदि की मौजूदगी रही।