Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षत्रिय बरुवार वंश का महासम्मेलन सम्पन्न

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 11:32 PM (IST)

    मयाबाजार (फैजाबाद ): द्वापर विद्या पीठ इंटर कालेज बरईपारा मया में बरुवार वंश का महासम्मेलन रविवार को

    मयाबाजार (फैजाबाद ): द्वापर विद्या पीठ इंटर कालेज बरईपारा मया में बरुवार वंश का महासम्मेलन रविवार को सहभोज के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में क्षत्रिय बरुआर वंश के वक्ताओं ने एकता, आर्थिक सम्पन्नता, शिक्षा व कुरीतियों के मुद्दे पर चर्चा हुई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष ठाकुर राम विभूति ¨सह ने कहाकि बरुआर वंश के उत्थान के विषय में चिन्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परिवार के लिए व्यक्ति का, समाज के लिए परिवार का एवं देश के लिए समाज का हित त्यागकर कार्य करने की जरूरत है। इसका प्रबंधन सामाजिक रुप से बरुआर वंश की प्राचीन परम्पराओं के साथ किया जाना आवश्यक है।सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव में समाज के ही प्रत्याशी को सपोर्ट करने का संकल्प लिया गया। महासम्मेलन में समाज के वरिष्ठ जनों कों अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। समाज द्वारा करिया बाबा मंदिर पर बनाये जा रहे बहुउद्देशीय हाल के निर्माण में पकरेला निवासी रिटायर्ड सीएमओ डॉ. उग्रसेन ¨सह ने सहयोग स्वरुप इक्यावन हजार रुपया प्रदान किया। कार्यक्रम को कुंवर बहादुर ¨सह, सुरेन्द्र ¨सह, रमेश ¨सह, उदयभान ¨सह, अशोक ¨सह, उदय प्रताप ¨सह, रामकेर ¨सह, नरेन्द्र बहादुर ¨सह, कमल प्रकाश ¨सह, प्रवीण ¨सह, मिथिलेश ¨सह आदि ने सम्बोधित किया। संचालन समर बहादुर ¨सह व अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम विभूति ¨सह ने किया। इस अवसर पर करुणेश प्रताप ¨सह, नवीन सिह, ¨रकू, पंकज ¨सह, रमेश ¨सह, लाल बिहारी ¨सह, बलवीर ¨सह, दान बहादुर ¨सह, लक्ष्मण ¨सह, रण विजय ¨सह सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें