Etah News: सड़क किनारे खड़े तीन बहनों के अकेले भाई को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत
एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र में कार ने एक किशोर को रौंद दिया। स्वजन द्वारा उसे इलाज को मेडिकल कालेज ले आया। हालात गंभीर देख उसे आगरा रेफर कर दिया गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में कार ने किशोर को रौंद दिया। स्वजन द्वारा उसे इलाज को मेडिकल कालेज ले आया। हालात गंभीर देख उसे आगरा रेफर कर दिया गया। इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद आरोपित चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया।
सोमवार शाम 3:30 बजे शहर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी कमरुद्दीन का 15 वर्षीय पुत्र अरमान सड़क किनारे खड़ा हुआ था। तभी कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपित कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलते ही स्वजन व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। घायल अरमान को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल की हालत खतरे में देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया।
इधर, स्वजन जब तक घायल को ले जा पाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया। उधर दुर्घटना के बाद आरोपित चालक द्वारा मौके पर छोड़ी गई कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कोतवाली नगर की पटियाली गेट पुलिस चौकी के प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में किशोर के स्वजन की ओर से पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मौके से भागे आरोपित चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
तीन बहनों के बीच अकेला था अरमान
तीन बहनों के बीच अकेले भाई अरमान की कार द्वारा रौंदे जाने से मृत्यु होने के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे लोगों ने अरमान के पिता व अन्य स्वजन को ढांढस बंधाया। भाई की मृत्यु के बाद से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह होली मोहल्ला स्थित स्कूल में कक्षा छह की पढ़ाई कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।