Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah News: घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पुल‍िस मान रही संद‍िग्‍ध; जांच में जुटी

    यूपी के इटावा में हमलावरों ने घर में सो रहे युवक लाल सिंह पर एक के बाद एक दो गोलियां सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुल‍िस ने बताया एक युवक के सिर में दो गोली लगी हुई है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।

    By gaurav dudeja Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 09 Apr 2025 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    युवक लाल सिंह की गोली मारकर हत्‍या।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, इटावा। भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मुलू, विवौली में हमलावरों ने घर में सो रहे युवक लाल सिंह पर एक के बाद एक दो गोलियां सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया । गोलियों की आवाज सुनकर जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हमलवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक को लहूलुहान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। लालसिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र के पास सो रही दादी सुखदेवी ने बताया नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले को अभी संदिग्ध मान रही है।

    दादी सुखदेवी ने बताया कि उसका नाती लाल सिंह बरामदे में लेटा हुआ था। रात 12 बजे तक वह मोबाइल फोन चलाता रहा उसके बाद सो गया था। एक घंटे बाद गोली की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई सिंटू दौड़कर आया तो देखा लाल सिंह लहूलुहान पड़ा था। मौके पर कोई नहीं मिला।

    ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटा भी माना जा रहा घटना की वजह

    भाई सिंटू ने बताया कि लाल सिंह ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी मेटा नेटवर्क में काम करता था, जिसके चलते वह गांव से अक्सर बाहर रहता था। घटना के पीछे ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटा भी माना जा रहा है। गांव में एक व्यक्ति से लेनदेन व प्लॉट के विवाद को लेकर मामला भी संज्ञान में आया है।

    सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि स्वजन ने पुलिस को दो घंटे बाद लाल सिंह के मरने की सूचना दी थी। उसका मोाबइल फोन भी मौके पर नहीं मिला है। सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है। अभी मामला हत्या का नहीं कहा जा सकता। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया एक युवक के सिर में दो गोली लगी हुई है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।

    यह भी पढ़ें: नींद की गोलियां खिलाई और फिर सौतेले भाई ने फरसे से काटी गर्दन, बजरंग दल के जिला गोरक्षा प्रमुख की हत्या का खुलासा