Etawah News: घर पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मान रही संदिग्ध; जांच में जुटी
यूपी के इटावा में हमलावरों ने घर में सो रहे युवक लाल सिंह पर एक के बाद एक दो गोलियां सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया एक युवक के सिर में दो गोली लगी हुई है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।
जागरण संवाददाता, इटावा। भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला मुलू, विवौली में हमलावरों ने घर में सो रहे युवक लाल सिंह पर एक के बाद एक दो गोलियां सिर में मारकर मौत के घाट उतार दिया । गोलियों की आवाज सुनकर जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक हमलवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
युवक को लहूलुहान देखकर परिजनों के होश उड़ गए। लालसिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र के पास सो रही दादी सुखदेवी ने बताया नाती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले को अभी संदिग्ध मान रही है।
दादी सुखदेवी ने बताया कि उसका नाती लाल सिंह बरामदे में लेटा हुआ था। रात 12 बजे तक वह मोबाइल फोन चलाता रहा उसके बाद सो गया था। एक घंटे बाद गोली की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई सिंटू दौड़कर आया तो देखा लाल सिंह लहूलुहान पड़ा था। मौके पर कोई नहीं मिला।
ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटा भी माना जा रहा घटना की वजह
भाई सिंटू ने बताया कि लाल सिंह ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी मेटा नेटवर्क में काम करता था, जिसके चलते वह गांव से अक्सर बाहर रहता था। घटना के पीछे ऑनलाइन ट्रेडिंग में घाटा भी माना जा रहा है। गांव में एक व्यक्ति से लेनदेन व प्लॉट के विवाद को लेकर मामला भी संज्ञान में आया है।
सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि स्वजन ने पुलिस को दो घंटे बाद लाल सिंह के मरने की सूचना दी थी। उसका मोाबइल फोन भी मौके पर नहीं मिला है। सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है। अभी मामला हत्या का नहीं कहा जा सकता। एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया एक युवक के सिर में दो गोली लगी हुई है जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।