Swami Prasad Maurya पर भाजपा का पलटवार, योगी के मंत्री बोले- 'सत्ता में थे तो मलाई खाते थे अब हिंदू धर्म...'
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जब सत्ता में थे तो मलाई खाते थे अब विपक्ष में हैं तो उनको हिंदू धर्म बुरा लग रहा है। वे जहां-जहां गए उस पार्टी का सफाया हो गया। अब सपा का सफाया हो जाएगा। वे मंगलवार को पत्रकारों द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए जा रहे बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

जागरण संवाददाता, इटावा। मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) जब सत्ता में थे तो मलाई खाते थे अब विपक्ष में हैं तो उनको हिंदू धर्म बुरा लग रहा है। वे जहां-जहां गए उस पार्टी का सफाया हो गया। अब सपा का सफाया हो जाएगा।
वे मंगलवार को पत्रकारों द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए जा रहे बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान निषाद राज और भगवान राम एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वह उनके बाल सखा थे। हमें खुशी है कि हमारे सामने भगवान राम का मंदिर बन रहा है। निषाद राज का किला भी बन रहा है।
जनता अपने मताधिकार से सबको सबक सिखा रही है। उन्होंने कहा कि वे हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने वालों के लिए केंद्र सरकार से कानून की मांग करेंगे ताकि आगे कोई ऐसे बयान न दे सके। उन्होंने 2024 में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का बड़ा दावा किया।
उन्होंने कहा हम काम के आधार पर सरकार में आए हैं और 2024 में भी 330 पार जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।