Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Etawah: कथावाचक के सिर मुड़वाने और नाक रकड़वाने पर राजनीति तेज, सम​र्थन में उतरी सपा और यादव महासभा

    कथावाचक और साथी से बर्बरता पर सपा और यादव महासभा ने घटना की निंदा की है। सांसद जितेन्द्र दोहरे ने घटना को शर्मनाक और संविधान विरोधी बताया है। कार्रवाई न होने पर सड़क से संसद तक प्रदर्शन करने की बात की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 24 Jun 2025 12:23 PM (IST)
    Hero Image

    एसएसपी से मिलने पहुंचे संतराम यादव व मुकुट मणि यादव। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। बकेवर इलाके के दांदरपुर गांव में कथावाचक, उनके सहायक और एक अन्य साथी को गांव के लोगों ने दूसरी जाति के होने पर बंधक बनाकर पीटने, बाल मुड़वा देने और पैरों से नाक रगड़वाने जैसे अमानवीय कृत्य करने किए जाने के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के साथ यादव महासभा ने घटना का विरोध दर्ज कराते हुए शर्मनाक और संविधान विरोधी बताया।
    यहीं नहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ितों संग एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
    एसएसपी से मिलने पहुंचे सपाई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के सांसद जितेन्द्र दोहरे, भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, प्रदेश सचिव गोपाल यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दांदरपुरा में भागवताचार्य मुकुट मणि सिंह यादव, उनके सहायक संत सिंह यादव के ब्राह्मण परिवार के यहां भागवत कथा करने आने को लेकर गांव के लोगों द्वारा रविवार रात उनके साथ किए गए बरते गए बर्ताव को बताया।

    सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने कही ये बात

    सपा सांसद जितेन्द्र दोहरे ने कहा कि कि कथावाचक के पिछड़ा वर्ग के होने पर जिस तरह से उन्हें बंधक बनाकर मारपीट करते हुए उनके बाल काटे गए, महिलाओं और पुरुषों के पैरों के आगे नाक रंगड़वाई गई, यहां तक कि पेशाब उनके ऊपर छिड़ककर शुद्ध होने की बात कही गई। यह कृत्य देश के संविधान के भी खिलाफ है, ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक विरोध प्रदर्शन करेंगी।

    भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम ने की निंदा

    भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए लेकिन इस घटना को देखकर लगता है कि आज भी देश में दलित और पिछड़ों का शोषण हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण दांदरपुरा की घटना है। उन्होंने कहा कि दांदरपुरा में जाति पूछकर पिछड़ा वर्ग समाज के कथावाचक से बर्बरता की गई। इस दौरान प्रदीप शाक्य, डुल्ले राजपूत समेत अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    यादव महासभा ने जताया विरोध

    वहीं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव एवं संगठन के पदाधिकारियों ने दांदरपुर घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की, जिससे की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक रामनाथ सिंह, प्रमुख महासचिव डॉक्टर रामनरेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश यादव, योगेश यादव, संरक्षक जगदीश सिंह यादव आदि मौजूद रहे।