बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में महिला यात्री दौरा पड़ने से हुई बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक महिला यात्री को दौरा पड़ने के कारण वह बेहोश हो गई। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही इटावा जंक्शन पर आरपीएफ ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला जयपुर से मिर्जापुर जा रही थी। उसके पति को सूचित कर दिया गया है जिसने बताया कि उसे दौरे की बीमारी है और वह अपने मायके जा रही थी।

जागरण संवाददाता, इटावा। बीकानेर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला यात्री दौरा पड़ने के बाद गश खाकर बेहोश हो गई। टीटीई ने रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी जिसके बाद इटावा जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने महिला यात्री को उतरवाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। महिला यात्री जयपुर से मिर्जापुर की यात्रा कर रही थी।
गाड़ी संख्या 22308 बीकानेर एक्सप्रेस बीकानेर से चलकर हावड़ा की ओर जा रही। इसी ट्रेन के एसी कोच बी-4 की सीट नंबर 13 पर यात्रा कर रही महिला यात्री हर्षा पत्नी किशन सिंह निवासी सांगानेर थाना मालपुर जयपुर राजस्थान की टूंडला स्टेशन निकलने के बाद अचानक दौरा आने के बाद वह गश खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई।
ट्रेन में अन्य यात्रियों ने टीटीई की जानकारी दी जिस पर रेलवे कंट्रोल को यात्री की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी गई। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ ने सोमवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन के जंक्शन के प्लेटफार्म तीन पर पहुंचने पर महिला यात्री हर्षा को उतारकर रेलवे डाक्टर को दिखवाया उसके बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टर की देखरेख में महिला का उपचार कर उसे भर्ती कर लिया गया है। साथ ही महिला यात्री हर्षा के मोबाइल नंबर से मिले पति किशन को इसकी जानकारी दी गई। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी जयपुर अपनी ससुराल से मायके मिर्जापुर विध्यांचल माता मंदिर स्थित अपने मायके जा रही थी। उसे दौरा आने की बीमारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।