कुंए में गिरे सांड का देर रात किया रेस्क्यू
कुंए में गिरे सांड का देर रात किया रेस्क्यू

कुंए में गिरे सांड का देर रात किया रेस्क्यू
संवादसूत्र, बकेवर : लखना कस्बे के मुहाल ठाकुरान स्थित पुलिस चौकी के सामने सूखे कुंए में सांड गिरने से शुक्रवार देर शाम उसकी आवाज आने पर पड़ोसी महिला ने आसपास के युवाओं और पुलिस व फायर ब्रिगेड, नगर पंचायत को सूचना दी। रात करीब 9.30 बजे जेसीबी की मदद से सांड को जीवित बाहर निकाला गया।
पुलिस चौकी के सामने घास चरते समय सांड योगेंद्र भदौरिया के सूखे कुंए में गिर गया। इसकी जानकारी शाम को पड़ोस के ही वैभव राठौर लला की मां को घर के बाहर टहलते समय कुंए से सांड की आवाज आने पर हुई। इसके बाद जानकारी होने पर सभासद दिनेश यादव व समाजसेवी अविनाश, पारुल, बृजेश शर्मा, संजय कुशवाहा ने नगर पंचायत ईओ देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी दिनेश कुमार व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नगर पंचायत सफाई नायक रवि अपनी रेस्क्यू टीम के साथ व पुलिस कर्मी परविंद कुमार, दर्शन सिंह, कुलदीप, राजप्रताप फायर ब्रिगेड टीम के साथ कुंए पर पहुंचे। रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास शुरू किया तो रस्सी टूटने से सांड गिर गया। तब अक्षय प्रताप की जेसीबी मंगवाई गई। सांड को रस्सी से पुनः बांधकर बाहर निकाला गया। वह जख्मी हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।