Weather Update: नौतपा के पहले दिन बरसे मेघा, मौसम में ठंडक से मिली राहत
नौतपा के पहले दिन इंद्रदेव की कृपा हुई और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। तापमान में गिरावट दर्ज की गई हालांकि उमस से कुछ परेशानी हुई। मई के महीने में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे लेकिन रविवार की बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है।
जागरण संवाददाता, इटावा। नौतपा के पहले दिन से इंद्रदेव मौसम पर मौसम पर मेहरबान हो गए। रविवार को सुबह बारिश ने आग से तप रहे जनजीवन को ठंडक प्रदान की। दिन भर मौसम में नमी से तेज धूप से लोगों को राहत मिली। गर्म हवाओं से लोगों को दिन भर राहत रही।
वहीं तापमान भी शनिवार की अपेक्षा डिग्री नीचे गिरा। जहां शनिवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था वहीं रविवार को पारा लुढ़ककर 38 डिग्री पर आ गया। न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस से घटकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। तापमान में तो नरमी रही पर दोपहर बाद से उमस के कारण लोग परेशान रहे। पसीना न सूखने से लोग बेचैन रहे।
गर्मी ने दिखाने शुरू किए तेवर
मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। मध्य मई आते-आते तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया। सूरज की धूप की जलन और गर्म हवाओं का सड़कों और बाजारों पर साफ दिखाई देने लगा। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक लोग सड़कों पर निकलने से बचते रहे। सिर और मुंह ढककर जैसे तैसे लोग गर्म हवाओं से अपने आपको बचाते रहे।
अब सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से ज्येष्ठ मास में नौतपा की शुरूआत हो जाती है। नौतपा के नौ दिनों में सूर्य धरती के सबसे नजदीक होते हैं जिससे गर्मी का असर इन दिनों सबसे ज्यादा रहता है।
नौतपा की शुरूआत रविवार 25 मई से ही हो रही थी। रविवार को पहला दिन था। सुबह से लोग गर्मी का असर ज्यादा पड़ने को लेकर चिंचित थे। वहीं सुबह के 6 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। बादलों में काली घटाएं उमड़ने लगी। इसके बाद इंद्रदेव ऐसे मेहरबान हुए कि बारिश होने लगी। बदलते मौसम का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। नौतपा का पहला दिन आनंद से बीता। दिन भर भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 26 मई को भी तेज हवाओं के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बरसात की संभावना है। अगले पांच दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।