Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग ने शुरू किया मेगा चेकिंग अभियान, विद्युत चोरी करते पकड़े गए 52 लोग

    UPPCL इटावा में बिजली विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ मेगा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 52 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। विभाग का लक्ष्य दिसंबर तक लाइन लॉस को 15 प्रतिशत तक कम करना है। फिलहाल बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा यह अभियान जारी रहेगा।

    By Bhupendra Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 06 Oct 2024 01:18 PM (IST)
    Hero Image
    मुहल्ला साबितगंज में बिजली की चेकिंग करते अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, इटावा। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ व अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने लाइन लास को कम करने के लिए बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम के साथ मेगा चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कुल 52 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को शहर क्षेत्र के मुहल्ला साबितगंज, उर्दू मुहल्ला व शाहकमर में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग की संयुक्त टीम के क्षेत्र में पहुंचते ही बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई। टीम में शामिल उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य, द्वितीय आनंद पाल व तृतीय गगन अग्निहोत्री ने सहायक अभियंता मीटर विवेक कुमार सिंह व क्षेत्रीय अवर अभियंताओं के साथ टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया।

    52 लोगों पर दर्ज कराया गया मुकदमा

    उक्त स्थानों पर संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी करने वाले 52 लोगों को पकड़ा जिनके द्वारा अलग-अलग तरीके से बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग ने सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

    अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने कहा कि शहर क्षेत्र में इन दिनों लाइन लास 29 प्रतिशत है जिसको दिसंबर माह तक 15 प्रतिशत पर लाना है, इसके लिए विभाग के द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

    शनिवार को चेकिंग के दौरान 52 लोगों के बिजली चोरी करते पकड़ा गया जिनके द्वारा 111 किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और जो भी बिजली चोरी करते पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: आखिर कहां बनी थी उम्र घटाने वाली मशीन? 40 लाख का आया था खर्च, कानपुर में करोड़ों की ठगी के बाद फूटा भांडा