Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-कानपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत; लोगों ने किया हंगामा

    आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक बाइक पीछे से एक ट्रक में जा घुसी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया और वाहनों पर पथराव किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद नाराज लोगों से बात करते हुए पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे कानपुर जा रहे ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर वाहनों पर पथराव कर दिया जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काे संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार इकदिल थाना क्षेत्र के परशूपुरा गांव के रहने वाले लालू 35 वर्ष पुत्र हरनारायण सिंह व सार्थक 8 वर्ष पुत्र राघवेंद्र कठेरिया इकदिल कस्बा से शाम को बाइक से अपने गांव जा रहे थे। बिरारी ओवरब्रिज के पास नगला दलप गांव के सामने इनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिससे दोनों की मौत हो गई।

    इनकी मौत की खबर ग्राम परशूपुरा पहुंची तो वहां के लोग सड़क पर आ गए और हाईवे को जाम कर दिया। वाहनों पर पथराव भी कर दिया जिसमें एक बस सहित दो ट्रकों के शीशे भी टूट गए। लोगों ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस के आने पर उसे बचा लिया गया। ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर दोनों भाग गए। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया उसके बाद लोग माने।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।