Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हादसा, विदेशी नागरिकों की कार से दो लोगों की मौत; डाक विभाग में करते थे काम

    आगरा-कानपुर हाईवे पर बिजौली के पास एक स्कार्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दो डाक कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अतुल शाक्य और संगम गौतम के रूप में हुई है जो विभागीय मीटिंग से लौट रहे थे। हादसे में तीन रूसी नागरिक भी घायल हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By rajiv sharma Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 23 May 2025 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद पलटी पड़ी स्कार्पियो । जागरण

    जागरण संवाददाता, इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली के पास गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में डाक विभाग के दो ब्रांच पोस्ट मास्टरों की मौत हो गई। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर स्कूटी सहित खड़े युवक-युवती को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटी कार में फंस गई और चालक वाहन को करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक-युवती की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    नेशनल हाईवे पर दुर्घटना के बाद मौजूद रूस के नागरिक। जागरण

    वहीं, कार में सवार तीन रूसी नागरिकों को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें थाने ले जाया गया। कार चला रहे याकोनिका (55), सेरजर सेलिव (54) और जार्जी (57), तीनों रूस के रहने वाले हैं और मायापुरी (पश्चिम बंगाल) से मथुरा-वृंदावन घूमने जा रहे थे।

    कार चालक याकोनिका ने बताया कि उसे झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ। इंजीनियरिंग कालेज कैंपस सिविल लाइंस निवासी 24 वर्षीय अतुल शाक्य पुत्र मनमोहन शाक्य एवं 22 वर्षीय संगम गौतम पुत्री वेदप्रकाश निवासी उम्मेदपुर थाना सहार जनपद औरैया गुरुवार सुबह भरथना पोस्ट आफिस पर विभागीय मीटिंग में शामिल होने स्कूटी से गए थे।

    मीटिंग खत्म होने के बाद दोनों दोपहर साढ़े 12 बजे वापस लौट रहे थे। उनके साथ उनका तीसरा साथी प्रशांत पुत्र रामपाल सिंह निवासी नगला भगवंत जसवंतनगर अपनी बाइक से था। प्रशांत ने बताया कि वह लोग बिजौली के आगे नारायण कोल्ड स्टोरेज के पास रूक गए।

    स्कूटी खड़ी कर पानी पीने लगे तभी बकेवर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने स्कूटी सहित साथ खड़े अतुल व संगम को टक्कर मारकर कुचल दिया। टक्कर मारने वाली कार कुछ दूर जाकर पलट गई। हादसे की जानकारी के बाद दोनों के परिवार कोहराम मच गया।

    जिला अस्पताल में बिलखते संगम के स्वजन। जागरण

    रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। स्वजन ने बताया कि अतुल शाक्य खरदूली बसरेहर पोस्ट आफिस में तैनात था, जबकि संगम ग्राम बरौली खुर्द पोस्ट आफिस बसरेहर में तैनात थी।

    दोनों की एक वर्ष पहले ही नौकरी लगी थी। जबकि उनका साथी प्रशांत राहिन बसरेहर में तैनात हैं।   प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। स्कार्पियो कार के चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।