इटावा में तीन कोरोना संक्रमित मिले
जागरण संवाददाता इटावा बीते तीन दिन से जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला था चौथे दिन रविवार
जागरण संवाददाता, इटावा : बीते तीन दिन से जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला था, चौथे दिन रविवार को एक साथ तीन संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने बताया कि बीते तीन दिन में एक भी संक्रमित नहीं मिलने से ऐसा प्रतीत होता था जैसे जिले से कोरोना की विदाई हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ रविवार को मिले तीन संक्रमितों से जाहिर है कि अभी सभी लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संदीप दीक्षित ने बताया कि रविवार को एक भी संक्रमित ने जंग नहीं जीती है। कोरोना जांच प्रभारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सर्विलांस टीमों द्वारा संग्रहीत किए गए 2033 नमूने जांच के लिए उप्र आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई भेजे गए हैं।
टीकाकरण के लिए दूसरे दौर की तैयारी
जागरण संवाददाता, इटावा : शनिवार से पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण शुरू होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल विभागों को अपने यहां पर कार्यरत कर्मियों का विवरण कोविड पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है।
सीएमओ डॉ. एनएस तोमर ने बताया कि पहले चरण में 300 कर्मियों को चिन्हित किया गया था। इसमें से शनिवार को 151 का टीकाकरण हो चुका है। शेष की शासन के निर्देश के अनुरूप टीकाकरण की कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग, पुलिस व नगर पालिका आदि विभागों को अपने यहां पर कार्यरत कर्मियों का विवरण कोविड पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया के बाबत जानकारी दे दी गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने टीकाकरण में भाग लिया है उनको अनहोनी होने पर उनके परिजनों को बीमा कंपनी द्वारा 50 लाख का बीमा लाभ दिया जाएगा और जिन 149 लोगों ने टीका नहीं लगवाया उनको बीमा आदि का लाभ नहीं मिल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।