बच्चेदानी के आपरेशन के बाद गई महिला की जान
जासं इटावा डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक महिला की आपरेशन के

जासं, इटावा : डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक महिला की आपरेशन के बाद मृत्यु हो गई। उसकी बच्चेदानी का आपरेशन किया गया था। मृतका के पति ने सर्जन पर लापरवाही बरतने और आपरेशन के लिए एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन थाना और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत किए जाने के बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
राम सिंह निवासी ग्राम मानपुरा थाना बकेवर ने बताया कि उसने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राम केशरी को पिछले शनिवार को जिला अस्पताल के एक सर्जन को दिखाया था। पत्नी की थोड़ी बच्चादानी बाहर निकलने की शिकायत थी। इसलिए आगे दिक्कत बढ़ने से बचने के लिए कुछ लोगों ने सर्जन से संपर्क करने की सलाह दी थी। सर्जन ने सारे चेकअप जिला अस्पताल में करवाए। जहां सर्जन ने उनसे एक लाख रुपये की मांग की थी। इस पर उन्होंने डाक्टर को आपरेशन के लिए रुपये दिए थे। रुपये देने में देरी की वजह से दो दिन तक भर्ती रखने के बाद आपरेशन सोमवार की शाम को किया गया। आपरेशन के बाद पत्नी का स्वास्थ्य धीरे-धीरे बिगड़ता गया। शुक्रवार की सुबह जब स्वास्थ्य अधिक बिगड़ गया तो जिला अस्पताल में उसने सर्जन को फोन किया। सुबह छह बजे से लगातार नौ बजे तक फोन करते रहे परंतु सर्जन के न आने पर वहां पर उपस्थित स्टाफ नर्स द्वारा प्रथम उपचार दिया गया तथा सर्जन द्वारा देखा गया तो पत्नी की गंभीर हालत थी। जिसे लेकर सर्जन इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और वहां पर उसको प्राथमिक उपचार देने लगा, जहां मृत्यु हो गई। पीड़ित राम सिंह ने सर्जन के खिलाफ सिविल लाइन थाने तथा स्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायती पत्र दिया है।
सीएमओ डा. भगवान दास ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी करने के बाद जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।