मारी गई युवती व आरोपित के स्वजन एक साथ धरने पर बैठे
जागरण संवाददाता इटावा 17 अगस्त की शाम को थाना कोतवाली क्षेत्र में पूर्व सभासद दिलीप दुबे के य
जागरण संवाददाता, इटावा : 17 अगस्त की शाम को थाना कोतवाली क्षेत्र में पूर्व सभासद दिलीप दुबे के यहां मृत पायी गई युवती लक्ष्मी की मौत में सही जांच कराये जाने की मांग को लेकर जेल भेजे गये ट्यूटर सूरज व युवती लक्ष्मी के स्वजन ने कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि पुलिस ने मामले में सूरज को झूठा फंसाया है असली मुल्जिम अभी भी पकड़ से बाहर है। उन्होंने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। भारतीय दलित पैंथर के संयोजक डा. सत्यप्रिय मानव के साथ कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया। डा. मानव ने बताया कि मैकूलाल दिवाकर की पुत्री लक्ष्मी के पांच लाख 10 हजार रुपये भी हड़प लिये गये और अपराधियों को छोड़ दिया गया है। इस गठजोड़ में सभी लोग शामिल हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने मांग की कि लक्ष्मी के भाई संजय द्वारा लिखाई गई एफआइआर में सभासद व उसके स्वजन को तत्काल गिरफ्तार किया जाये। जेल भेजे गये सूरज सिंह को रिहा किया जाए। मैकूलाल दिवाकर को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये। अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह आठ दिन बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं सूरज के भाई विक्रम ने बताया कि उसके भाई को गलत फंसाया गया है। वह सभासद के यहां 15 दिन पहले ट्यूशन पढ़ाने गया था। भला 15 दिन में किसी युवती से जान पहचान कैसे हो सकती है। लक्ष्मी के भाई संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने सही विवेचना नहीं की है और सूरज को गलत जेल भेज दिया है। मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाए। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अभी विवेचना चल रही है जो भी तर्क होंगे वह सामने आएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।