Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा कट प्वाइंट कन्नौज में

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Dec 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, इटावा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा कट प्वाइंट अब कन्नौज में हो

    एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा कट प्वाइंट कन्नौज में

    जागरण संवाददाता, इटावा :

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा कट प्वाइंट अब कन्नौज में होंगे। यहां सौरिख में भी कट प्वाइंट बनाने को मंजूरी मिल गई है। इससे कन्नौज सहित इटावा एवं औरैया के लोगों को भी लाभ मिलेगा। 302 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे पर अब कुल 14 कट प्वाइंट हो जाएंगे। हर 20-25 किलोमीटर पर इन कट प्वाइंट से यात्री एक्सप्रेस-वे पर चढ़ उतर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नए वर्ष में किसी भी समय टोल बैरियर चालू कर दिए जाएंगे। पूरे मार्ग पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी ¨डपल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज का पूरा ख्याल रखा गया है। इस क्षेत्र को चार कट मिले हैं, सैफई पर भी पूरी मेहरबानी रही है। यहां जाने के लिए तीन रास्ते हैं। एक्सप्रेस-वे पर आगरा और लखनऊ के दोनों छोर को छोड़ कर जो 14 कट दिए गए हैं, उनमें कुछ स्थानों पर जंक्शन हैं तो अन्य छोटे कट को फिलिप रोड का नाम दिया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के गृह क्षेत्र ताखा तहसील में कट प्वाइंट की मंजूरी नहीं मिली। यहां पहले ऊसराहार रथना मार्ग पर भरतिया चौराहे को जोड़ने के लिए कट बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी। चौपला कट के बाद यात्री कन्नौज के सौरिख से ही चढ़ पाएंगे। इसके साथ ही चौपला व करहल के समीप मंडी स्थल एवं लखनऊ क्षेत्र के औराज व मटरिया पर भी कट प्वाइंट को पूरा करने का कार्य प्रगति पर है।

    कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर अक्षय ने बताया कि कन्नौज जनपद में सौरिख में नए कट को बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसका कार्य तेजी से हो रहा है। पूरे एक्सप्रेस-वे पर कुल मिलाकर अब 14 कट हो जाएंगे।

    कुछ इस तरह आगरा से लखनऊ तक होंगे कट

    आगरा के ¨रग रोड से चलने पर आपको 24 किलोमीटर पर कट मिलेगा जहां से आप फिरोजाबाद और फतेहाबाद के मार्ग से ¨लक कर सकते हैं। अगला 50 किलोमीटर पर वटेश्वर के लिए होगा, 76 किलोमीटर पर कठफोरी में यह कट नेशनल हाइवे-2 को जोड़ेगा, 92 किलोमीटर पर करहल में इटावा मैनपुरी सैफई को ¨लक करेगा। 100 किलोमीटर पर किसानों की मंडी को जोड़ेगा, 106 किलोमीटर टिमरूआ में सैफई हवाई पट्टी को ¨लक करेगा। 116 किलोमीटर चौपला में ग्वालियर बरेली मार्ग को जोड़ेगा, 154 किलोमीटर पर सौरिख में छिवरामऊ बिधूना मार्ग को जोड़ेगा, 173 किलोमीटर पर तालिग्राम में छिबरामऊ गुरसहायगंज मार्ग को ¨लक करेगा, 194 किलोमीटर पर तिर्वा में मेडिकल कॉलेज कन्नौज को ¨लक करेगा, 220 किलोमीटर पर मानीमऊ के समीप यह कट कन्नौज के साथ जीटी रोड दिल्ली कानपुर मार्ग को ¨लक करेगा, 234 किलोमीटर पर यह कट बांगरमऊ उन्नाव हरदोई के लिए ¨लक करेगा, 264 एवं 266 किलोमीटर पर औरज में अलग-अलग साइट में दो कट होंगे जहां लोग एक से चढ़ सकेंगे एवं दूसरे कट से उतर सकेंगे जबकि अगला कट 284 किलोमीटर पर मटरिया में लखनऊ से पहले होगा जिसके बाद आप सीधा लखनऊ उतर सकेंगे। इस प्रकार आपकी आगरा से लखनऊ की 302 किलोमीटर की दूरी तय होगी।