Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किलकारी योजना से संभल रही मां-बच्चों की सेहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 10:35 PM (IST)

    - सरकार की योजना महिलाओं व बच्चों के लिए बनी संजीवनी जागरण संवाददाता इटावा किलकारी

    Hero Image
    किलकारी योजना से संभल रही मां-बच्चों की सेहत

    - सरकार की योजना महिलाओं व बच्चों के लिए बनी संजीवनी जागरण संवाददाता, इटावा : किलकारी मां की ममता ही नहीं लूटती है, अब वह शिशु और मां की सेहत का ख्याल भी रखेगी। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर शुरू की गई खास योजना किलकारी में कोई भी मां मोबाइल फोन पर खुद व अपने बच्चे की सेहत से जुड़े सवाल पूछ सकती है। विशेषज्ञ न केवल उन्हें सलाह दे रहे हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर उपचार भी बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां और बच्चे की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कई कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। उन कार्यक्रमों में ही किलकारी योजना शुरू की गई है। इस खास योजना में बच्चों में कुपोषण, निमोनिया, पीलिया जैसे रोग के लक्षण एवं इन बीमारियों से बचाव के तरीके बताए जाते हैं। साथ ही बच्चे का नाम, जन्म की तारीख और उसका पता, प्रसूता के स्वस्थ रहने के टिप्स, संपूर्ण टीकाकरण, पोलियो, विटामिन खुराक की भी जानकारी दी जाएगी। अब तक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा वर्कर गर्भवती महिलाओं को सजग करती थीं। कई बार ऐसा होता था कि किसी गर्भवती महिला या प्रसूता के खुद या बच्चे से जु़ड़े ऐसे सवाल पूछ दिए जाते थे, जिनका उनके पास जवाब नहीं होता था पर अब ऐसा नहीं होगा। भ्रमण के दौरान आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं या प्रसूताओं के घर जाकर उनका हालचाल पूछेंगी। अगर उनका कोई सवाल है तो घर से ही किलकारी का खास नंबर मिलाकर उनकी बात करा देंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में अब तक 59,475 को इस योजना के तहत लाभ मिला है।

    -----------

    किलकारी योजना पर स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मां को मोबाइल पर जानकारी दी जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी कोविड में लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से किलकारी योजना पर काम शुरू हो गया है।

    डॉ. एनएस तोमर, सीएमओ