बैग भी जल गया, पैसे भी नहीं बचे…, दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग के बाद बचे यात्रियों ने सुनाई आपबीती
दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस में इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लग गई। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घायल दयानंद की पत्नी कंचन जिसको मामूली चोटें आई का कहना था कि जैसे ही ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। उसमें बच्चे खेल रहे थे उसी समय तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और फिर कोच में धुआं भर गया।

जागरण संवाददाता, इटावा। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास भीषण आग लग गई। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए।
घायल दयानंद की पत्नी कंचन जिसको मामूली चोटें आई का कहना था कि जैसे ही ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। उसमें बच्चे खेल रहे थे, उसी समय तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और फिर कोच में धुआं भर गया। जब तक धुएं का कारण समझ पाते तब तक आग की लपटें उठने लगी।
इसके बाद, ट्रेन के कोच में भगदड़ मच गई और बाहर निकालने की जद्दोजहद में परिवार के लोगों को गंभीर चोटें आईं। कंचन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली से शंकर लोहार दरभंगा जा रही थीं।
बैग भी जल गया, पैसे भी नहीं बचे
हादसे में घायल हुए मनोज चौपाल के साथी संजय चौपाल ने बताया कि ट्रेन में आग लगने पर भगदड़ मच गई थी। कोच के अंदर हर तरफ धुआं ही धुआं भर गया था, जिससे अपना सामान भी नहीं उठा सके। जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए।
संजय ने बताया कि वह लोग दिल्ली में कपड़े बेचने का काम करते हैं और वहीं से वापस अपने घर जा रहे थे। उनके पास उनके पहनने वाले कपड़े जिस बैग में थे, उसी में पैसे भी रखे हुए थे। ट्रेन में आग लगने से उनके कमाए हुए रुपये भी जल गए।
विधायक पहुंचीं जिला अस्पताल
घटना की जानकारी होने पर सदर विधायक सरिता भदौरिया घायलों का हाल जानने के लिए बाबा भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में पहुंची। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना। उन्होंने कहा कि हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनको अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है और हालत में सुधार होने पर सभी को उनके घर भेजा जाएगा।
हादसे की जानकारी होने पर जिला अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। सीएमएस डॉ. एमएम आर्या सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक व अन्य कर्मचारी इमरजेंसी में मौजूद रहे। वहीं, एक्सरे व सीटी स्कैन सेंटर को भी खुलवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।