Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fire In Etawah: इटावा के बकेवर में सिलेंडर फटने से थर्राया इलाका, आधा दर्जन दुकानो में लगी भीषण आग

    इटावा के बकेवर में बुधवार देर रात तेज धमाके के साथ स‍िल‍िंंडर फटने के चलते करीब छह दुकानों में भीषण आग लग गई। ज‍िससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आननफानन आग की सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 06 Apr 2023 10:21 AM (IST)
    Hero Image
    Fire In Etawah: स‍िल‍िंडर में धमाके के बाद लगी आग

    इटावा, जागरण संवाददाता। बकेवर में नेशनल हाईवे के समीप एक मिष्ठान की दुकान में आग लगने से आसपास स्थित आधा दर्जन लकड़ी की गुमटियां व वहां खड़ी कार आग की चपेट में आ गयी। जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मिष्ठान की दुकान में रखा सिलेंडर ब्लास्ट होने से आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद सूचना पर पहुची पुलिस व फायर बिग्रेड टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू आया परन्तु जब तक लाखो रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि इस आगजनी से नही होने से क्षेत्रीय प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

    कस्बा बकेवर के नेशनल हाईवे बकेवर भरथना ओवरब्रिज के समीप कृष्णलाल शर्मा‌ की मिष्ठान की दुकान में बुधवार रात लगभग साढ़े 12 बजे के समीप अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गयी। आग ने इस कदर अपना विकराल रुप धारण कर लिया कि दुकान के आसपास के करीब पांच लकड़ी के खोखे‌ तक आग पहुंच गयी।

    इसी बीच अग्निकांड के दौरान मिष्ठान की दुकान में रखा सिलेंडर फटने की बजह से हुए तेज धमाके से ब्लास्ट होने से आसपास का पूरा इलाका भी थर्रा गया। जिससे पास में निस्प्रयोजित खड़ी दो कार भी आग की चपेट में आकर धू-धू कर जल गयी।

    थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और भीषण आग और सिलेंडर फटने को लेकर हाई अलर्ट कर आसपास के लोगों को घटना स्थल के पास जाने से रोका व हाईवे के गुजर रहे वाहनों को भी रोक दिया। साथ ही तत्काल फायर बिग्रेड को मौके पर बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत आग से पीड़ित दुकानदार का लाखों रुपये का नुकसान हो गया, क्योंकि मिष्ठान की दुकान के अंदर काफी सामान रखा था जो कि आग लगने से सब जलकर नष्ट हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुंचेI दमकल ने दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।