ठंड से ठिठुरते दंपती को देख दौड़ा प्रशासन
जागरण संवाददाता इटावा बीते एक सप्ताह से जिला शीत लहर से ठिठुर रहा है। प्रदेश सरकार
जागरण संवाददाता, इटावा : बीते एक सप्ताह से जिला शीत लहर से ठिठुर रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदार तय करके हर हाल में खुले में रात बिताने पर कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि प्रशासन को तय करना है सर्दी में कोई भी गरीब सड़क पर खुले में न सोए।
मंगलवार की रात्रि को सैय्यद बाबा की मजार के पास दो बुजुर्ग बिना अलाव के खुले में बैठे मिले। जानकारी करने पर अपना नाम राम अवतार बाबा 60 वर्ष व लक्ष्मी 60 वर्ष बताया। वह कई दिन से खुले में ही रात बिताने को मजबूर हैं। प्रशासन ने उनको रात में ही रैन बसेरा भिजवा दिया। दंपती ने बताया कि वह कई बार पालिका के रैन बसेरा में रात बिताने को गए, लेकिन वहां पर रिक्शा चालक शराब पीकर अभद्रता करते मिले। उन्होंने जबरन भगा दिया और रात नहीं बिताने दी।
पालिका के शेल्टर होम में नहीं जाते यात्री
उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने सुंदरपुर वार्ड में 100 बैड वाला आधुनिक सुविधाओं से युक्त रैन बसेरा बन बाया है। जहां पर गरीबों को ठहरने पर हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं लेकिन यात्री वहां ठहरने नहीं जाते हैं। वहां पर बिस्तर आदि की निश्शुल्क व्यवस्था है। रात में फ्री ऑटो सेवा उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह रात को शहर की सड़कों पर नजर रख रहे हैं जो गरीब खुले में रात बिताने को मजबूर हैं उनको ऑटो द्वारा शेल्टर होम पहुंचाया जा रहा है। किसी को भी खुले में रात नहीं बितानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।